Home छत्तीसगढ़ Raigarh News : भाजपा जिलाध्यक्ष अरुणधर दीवान ने किया वार्ड क्रमांक 15 के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

Raigarh News : भाजपा जिलाध्यक्ष अरुणधर दीवान ने किया वार्ड क्रमांक 15 के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

by P. R. Rajak
0 comment

रायगढ़। नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार प्रसार में भाजपा काफी आगे है।प्रचार प्रसार सामग्री वार्डों में लगना प्रारंभ हो गया है।पार्षद प्रत्याशी अपने अपने वार्डों में चुनाव कार्यालय खोल रहे है।आज वार्ड क्रमांक 15 में चुनाव कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया।इस कार्यक्रम में अरुणधर दीवान,गुरुपाल भल्ला,श्रीकांत सोमवार,सुभाष पांडेय,मुकेश जैन,ज्ञानेश्वर गौतम,पूनम सोलंकी,अरुण कातोरे,रमेश चौहान,प्रदीप श्रृंगी,पवन शर्मा,पल्लू बेरीवाल,नितेश सोनी,राजेश पांडे,सौरभ चौधरी,बजरंग साहू,सतपाल बग्गा,हर्षपाल बग्गा,गौतम ठाकुर,दयाराम गुरूजी,विमल चौधरी,प्रहलाद साहू,निहाल ठाकुर,अभिषेक सिंह,आशुतोष सिंह,तनवीर सिंह,राजा सिंघ,आनंद पांडे,राजदीप सिंघ,केतन गहलोत,प्रशांत ठाकुर,विकास केशरवानी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment