Home छत्तीसगढ़ Raigarh News : कांग्रेस के खत्म होते ही नफरत, विद्वेष की राजनीति खत्म होगी!भाजपा के महापौर प्रत्याशी का कांग्रेस पर तीखा हमला।

Raigarh News : कांग्रेस के खत्म होते ही नफरत, विद्वेष की राजनीति खत्म होगी!भाजपा के महापौर प्रत्याशी का कांग्रेस पर तीखा हमला।

by P. R. Rajak
0 comment


जीवर्धन का आरोप : विकास कार्यों में कांग्रेस रोड़ा अटकाने का काम करती रही, शहर के अलग-अलग वार्डों में सघन जनसंपर्क

Raigarh News: नगरनिगम चुनाव चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों का प्रचार प्रसार जोरों पर है। भाजपा नगर निगम क्षेत्र में धुआंधार जनसंपर्क में जुटी है। भाजपा के महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान शहर के अलग-अलग वार्डों में जहां जनसंपर्क कर रहे हैं। वहीं वार्डों में पार्टी के पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में भी प्रचार कर रहे हैं। आज जनसंपर्क के दौरान भाजपा के महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया। कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस खत्म होते ही नफरत, विद्वेष की राजनीति खत्म होगी और राय विधायक ओपी चौधरी द्वारा शुरू की गई विकास की राजनीति को गति मिलेगी। जीवर्धन चौहान ने कहा कांग्रेस की जानकी काटजू जन आकांक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाई।

भाजपा प्रत्याशी जीवर्धन चौहान ने वार्ड नंबर 11,25,26,27 और 28 में जन संपर्क के दौरान जीवर्धन ने कांग्रेस की राजनीति को झूठ, फरेब, विद्वेष, अर्नगल आरोपों से प्रेरित बताते हुए कहा विधायक ओपी चौधरी ने जीत के साथ ही रायगढ़ विकास का खाका तैयार किया वह नजर आने लगा है। विकास कार्यों में कांग्रेस रोड़ा अटकाने का काम करती रही। पानी टंकी निर्माण के भूमि पूजन ,नालंदा परिसर, ऑक्सी जोन के निर्माण के दौरान पर्दे के पीछे से कांग्रेस अवरोध उत्पन्न करती रही। कांग्रेस का दावा है ना ही विकास करेंगे और ना ही विकास करने देंगे। महापौर प्रत्याशी को सब्जी वाली बताने पर चुटकी लेते हुए जीवर्धन ने कहा एक गरीब चाय वाले को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया तो कांग्रेस को याद आया कि उनकी दावेदार भी राजनीति में आने के पहले सब्जी बेचती थी ।

कांग्रेस पांच सालों तक विकास कार्यों का हिसाब नहीं दे पाई ,कम से कम सब्जी मंडी संजय कॉम्प्लेक्स के लिए जानकी काटजू ने क्या किया यह उन्हें बताना चाहिए? आज वार्ड क्रमांक 11 के भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अन्नू सारथी के साथ जीवर्धन चौहान ने चाँदनी चौक शनि मंदिर पूजा अर्चना कर जनसंपर्क की शुरुआत की। इसके पश्चात पिंकी सायकल के सामने गली से होते हुए जनाब शमशीर मास्टर के घर से होते हुए चौहान बस्ती फारूकी गली होते हुए मछली गोदाम से बाबूपारा से तिऊरपारा से माधोबनपारा से पुछपारा,कुम्हार पारा से जोगीडीपा से तिऊरपारा से होते हुए धोबीपारा में सुनील रामदास अग्रवाल के ऑफिस के सामने समापन किया गया। इसी क्रम में

वार्ड नंबर 28 के प्रत्याशी एवं पूर्व पार्षद कौशलेष मिश्रा के साथ जीवर्धन चौहान ने केलो विहार, महिला बाल विकास ऑफिस से जनसंपर्क प्रारंभ किया। इसके बाद गोपाल नायक चौहान , चंद्रा, बेहरा घर से होते हुए शिव मंदिर रोड से पटेल जी रवि सिंह जी के घर होते हुए पंजरीप्लाट अमित यादव घर तक जनसंपर्क जारी रहा। वार्ड नंबर 27 के भाजपा प्रत्याशी पूर्व पार्षद आशीष ताम्रकार के साथ प्रेमनगर,मुर्गी फार्म ,गांधी नगर, जिला पंचायत रोड,अतरमुड़ा एवं टीवी टावर रोड पर सघन जनसंपर्क के दौरान घर-घर भाजपा को जिताने की अपील की गई।

इसी तरह वार्ड नंबर 26 पार्षद प्रत्याशी श्रीमती सरिता राजेंद्र ठाकुर के साथ जीवर्धन ने टीवी टावर रोड के पीछे कृष्णा नगर से टीवी टावर रोड पर जनसंपर्क खत्म किया। उधर वार्ड नंबर 25 की भाजपा प्रत्याशी-श्रीमती श्वेता संदीप क्षत्रिय के साथ जीवर्धन ने लोचन नगर,डॉक्टर गोयल हॉस्पिटल,साईं मंदिर होते हुए मुख्य मार्ग में जनसंपर्क समाप्त किया।*जनसंपर्क के दौरान भाजपा नेताओं की मौजूदगी-इस दौरान भाजपा नेता नरेश गोरख,प्रदीप श्रृंगी,मनीष गांधी, शैलेश माली,सुनील थवाईत,शशिभूषण चौहान,अभिलाष कछुवाहा, सुजीत लहरें,नीतीश चौहथा,रमेश चौहान,गगन कातोरे,राजेश जाटवर,महेंद्र यादव,अमित पाण्डे,गुलाम रहमान, शेरू खान,शक्ति चौहान,संतोष चौहान,विजय लक्ष्मी चौहान,दीपक दिनकर,कार्तिक साहू,भुवन डनसेना,विजय इक्का,अमन अग्रवाल, सहित मंडल के भाजपा पदाधिकारी कार्यकताओं की मौजूदगी रही।


शहर विकास के लिए मांगा अधिवक्ता संघ से समर्थन-

रायगढ़ के अधिकवक्ताओं से भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन ने आत्मीय मुलाकात करते हुए शहर विकास के लिए भाजपा का साथ देकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने में सहयोग देने की बात कही। जीवर्धन ने कहा ओपी चौधरी जी का एक वर्षीय कार्यकाल आप सभी के सामने है। मेरा विश्वास है कि भाजपा की बड़ी जीत रायगढ़ में विकास की राजनीति में मिल का पत्थर साबित होगी। अधिवक्ताओं के साथ मुलाकात के दौरान भाजपा विधि प्रकोष्ठ से महेन्द्र यादव, मनीष पाण्डेय मौजूद रहे।

भाजपा प्रत्याशी जीवर्धन ने कांग्रेस प्रत्याशी काटजू से की आत्मीय मुलाकात-

आज जनसंपर्क के दौरान भाजपा के प्रत्याशी का कांग्रेस महापौर प्रत्याशी से आमना-सामना हो गया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी जीवर्धन चौहान ने आत्मीयता के साथ कांग्रेस की जानकी काटजू से भेंट कर उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। बताया जाता है कि शहर में रोड शो के बाद सीएम विष्णुदेव साय भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन की टपरी पहुंचे थे। आम जनता को चाय बनाकर पिलाने के दौरान सीएम साय ने जीवर्धन के मधुर व्यवहार को चाय की तरह मीठा बताया था । इसी मीठे व्यवहार की बानगी आज देखने को मिली, जन सम्पर्क के दौरान जीवर्धन ने पूर्व महापौर एवं वर्तमान कांग्रेस महापौर प्रत्याशी जानकी काटजू को देखा तो उनके पास गए और आत्मीय मुलाकात कर सादगी की बानगी पेश की।

ओपी चौधरी द्वारा वार्डो में कराए गए विकास कार्यों का दिया ब्यौरा-

वार्ड क्रमांक 11,25,26,27 और 28 में जन संपर्क के दौरान भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन ने कहा वार्ड नंबर 11 में 21.12 लाख की लागत की सीसी सड़क का निर्माण पूरा हो गया वही वार्ड क्रमांक 25 में 7.59 लाख रूपये से सड़क एवं नाली का निर्माण ,गांधीनगर में 10 लाख रूपये की लागत से सड़क का र्निमाण ,2.89 लाख की लागत से नाली का र्निमाण कौहाकुण्डा स्कूल में 8.71 लाख रूपये की लागत से बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण पूरा हुआ।

वार्ड क्रमांक 26 में सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 252 लाख रूपये का कार्य प्रगति पर है ,छोटे अतरमुडा में सड़क निर्माण हेतु 312 लाख रूपये का कार्य प्रगति पर है , शिव मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 276 लाख रूपये का कार्य प्रगति पर,पेवर ब्लॉक कार्य के लिए 2383 लाख रूपये जारी किए गए विभिन्न क्षेत्रों में नाली निर्माण हेतु 223 लाख रूपये, 436 लाख रूपये, 410 लाख रूपये, 678 लाख रूपये जारी किए गए।

वार्ड क्रमांक 27 में 30 लाख एवं 15.77 लाख रूपये की लागत बीटी रोड़ का निर्माण पूर्ण हुआ विभिन्न क्षेत्रों में 5.36 लाख,5.59 लाख, 3.51 लाख रूपये की लागत से सीसी रोड़ का निर्माण पूर्ण हुआ , 4.50 लाख रूपये की लागत से नाली का निर्माण, प्रेमनगर फेस 1 गार्डन के सौंदर्यीकरण हेतु 3.17 लाख रूपये जारी किया गया , प्रेमनगर फेस 2 गार्डन के सौंदर्यीकरण हेतु 3.75 लाख रूपये जारी हुए , बीटी सड़क निर्माण हेतु 83.51 लाख रूपये जारी किए गए वार्ड क्रमांक 28 में 40.53 लाख रूपये की लागत से बीटी सड़क का निर्माण, मुक्तिधाम के निर्माण के लिए 20 लाख रूपये जारी हुए चैनलिंग फेस कार्य हेतु 10.74 लाख रूपये जारी, मिनी स्टेडियम में 8.71 लाख रूपये की लागत से बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण, मिनी स्टेडियम में 20.33 लाख रूपये की लागत से बॉक्स क्रिकेट कोर्ट का निर्माण हुआ।

Related Articles

Leave a Comment