Home छत्तीसगढ़ Raigarh News: सांकरा मेगा उद्वहन सिंचाई परियोजना के लिए 14 करोड़ 57 लाख की मंजूरी,क्षेत्र के किसानों के जीवन में आएगी समृद्धि

Raigarh News: सांकरा मेगा उद्वहन सिंचाई परियोजना के लिए 14 करोड़ 57 लाख की मंजूरी,क्षेत्र के किसानों के जीवन में आएगी समृद्धि

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

ओपी के कहा किसानों की समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है विष्णु देव साय सरकार

Raigarh News: सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला विकासखंड में बहुप्रतीक्षित सांकरा मेगा उद्वहन सिंचाई परियोजना को वित्त विभाग से स्वीकृति दी गई है। इस परियोजना हेतु 14 करोड़ 57 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।वित्त विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस परियोजना के लिए 2024-25 के बजट में 14 करोड़ 57 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया था ।

रायगढ़ विधायक एवं वित्त मंत्री ने इस संबंध में प्रतिक्रिया देते हुए कहा सांकरा मेगा उद्वहन सिंचाई परियोजना का मुख्य उद्देश्य स्थानीय किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधाएं प्रदान करना है। इससे जल संसाधनों का सही प्रबंधन सुनिश्चित हो सकेगा।, जिससे कृषि उत्पादकता में वृद्धि हो सकेगी। इस परियोजना के माध्यम से किसानों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा। विष्णु देव साय सरकार किसानों की समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है।स्वीकृति के बाद अब इस परियोजना का काम जल्द शुरू किया जाएगा। यह परियोजना न केवल कृषि क्षेत्र के विकास में सहायक होगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

Related Articles

Leave a Comment