Home छत्तीसगढ़ Raigarh News : केलो को मैली करने एक और प्लांट कतार में, केलो स्टील एंड पावर प्लांट की जनसुनवाई प्रस्तावित

Raigarh News : केलो को मैली करने एक और प्लांट कतार में, केलो स्टील एंड पावर प्लांट की जनसुनवाई प्रस्तावित

by P. R. Rajak
0 comment

रायगढ़। उद्योग नगरी कहे जाने वाले रायगढ़ जिले में पता नहीं और कितने प्लांट खोले जाएंगे। यहां की धरती वैसे ही कालिख में तब्दील होती जा रही है बावजूद इसके सरकार प्रदूषणकारी उद्योगों को जगह देने हरे भरे जंगलों को तबाह करने पर आमादा है। इसी क्रम में केलो को और मैला करने एक और प्लांट लाइन में लगी है। जिसका नाम भी है केलो स्टील एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड। इस प्लांट को स्थापित करने के लिए जनसुनवाई 15 मई को रखी गई है जो तमनार के बरपाली में स्थापित होगी और वही इस प्लांट को बिठाने के लिए फर्जी ईआईए रिपोर्ट का सहारा लेकर नस्तीबद्ध किया जाएगा, लोगों की भीड़ इकट्ठी की जाएगी और सरकार के नुमाइंदे इस प्लांट को बंजर हो चुकी तमनार में स्थापित करने पूरा दम लगा देंगे ।

रायगढ़ जिले में अनगिनत भारी उद्योगों की स्थापना हो चुकी है लेकिन रायगढ़ की स्थिति क्या है यह किसी से छिपी नहीं है पूरा जिला प्रदूषण की भयंकर चपेट में है नदी नाले सब कुछ कालिख के चपेट में है। जमीन बंजर हो चुकी है जंगल की अंधाधुंध कटाई जारी है। आने वाले दिनों में उद्योगों की गर्मी से यहां रहना भी दुश्वार हो जाएगा। सरकार बिना किसी प्लानिंग के लगातार ऐसे विनाशकारी प्रदूषण कारी भारी उद्योगों की स्थापना रायगढ़ में जारी रखे हुए है। पर्यावरण प्रेमी कहे या बड़े-बड़े एनजीओ रायगढ़ की बंजर होती जमीन, प्रदूषण, नदी को बचाने के लिए कोई सामने नहीं आ रहा है। यही कारण है कि सरकार की मनमानी बदस्तूर जारी है।

उद्योग रायगढ़ में अब विकास नहीं विनाश का कारक बन चुकी है। चारों तरफ की सड़क भारी वाहनों से लहु लुहान हो चुकी है। उद्योगों के दैत्याकार वाहनों से हर दिन सैकड़ो लोगों की जान जा रही है। जिस गति से उद्योग स्थापित हुए हैं उस गति से रायगढ़ का विस्तार और विकास ना के बराबर हुआ है। खेत खलिहान सारे सिकुड़ चुके हैं बावजूद इसके भारी उद्योगों, कोयला खदान, स्पंज आयरन स्टील प्लांट की स्थापना लगातार जारी है।

इसी क्रम में तमनार जैसे सबसे प्रदूषित एरिया में एक और प्लांट लगने जा रहा है यह प्लांट रायगढ़ की जीवन दायनी नदी के नाम पर बनी है जिसका नाम है केलो स्टील एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड। यह प्लांट स्थापित हो गया तो पूरा केलो और तमनार बर्बाद बर्बाद हो जाएगा। तमनार की धरती को भी कालिख की चपेट में ला छोड़ेगा। तमनार में लोग रहने के काबिल नहीं रह जाएंगे। पहले से ही वहां बड़े-बड़े कोल ब्लॉक और उद्योगों की स्थापना हो चुकी है तो वही और बड़े कोल ब्लॉक खुलने जा रहे हैं। लेकिन सबसे अहम बात केलो स्टील एंड पावर लिमिटेड नाम की यह कंपनी फर्जी ईआईए रिपोर्ट के आधार पर अपना प्लांट स्थापित करना चाहती है। जिसके लिए एक जनसुनवाई भी रखी गई है जो 15 मई 2025 को ग्राम बरपाली में आयोजित की जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment