Home छत्तीसगढ़ Raigarh News : अंबेडकर जयंती पर अवकाश की घोषणा….राष्ट्र की भावना का सम्मान :- ओपी चौधरी

Raigarh News : अंबेडकर जयंती पर अवकाश की घोषणा….राष्ट्र की भावना का सम्मान :- ओपी चौधरी

by P. R. Rajak
0 comment

Raigarh News : संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती 14 अप्रैल को राजकीय अवकाश घोषित करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा यह निर्णय राष्ट्र की भावना का सम्मान है ,साथ- साथ सामाजिक न्याय एवं बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि भी है। इस अवकाश के दौरान, स्कूल, कॉलेज, और सरकारी कार्यालय के लोग बाबा साहेब से जुड़े विभिन्न आयोजनों, सेमिनारों, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर बाबासाहेब के जीवन और उनके सामाजिक सुधारों का पुण्य कार्य कर सकेंगे।

विधायक ओपी ने कहा यह अवकाश एक दिन की छुट्टी नहीं बल्कि ऐसा अवसर है जो समाज में जागरूकता, समानता, और एकता को बढ़ावा देगा। मोदी सरकार का यह ऐतिहासिक निर्णय डॉ. आंबेडकर के प्रति गहरे सम्मान के साथ उनके सार्थक विचारों को भारत के जन मानस तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता अभिव्यक्त करता है। यह अवकाश बाबा साहेब के सपनों को साकार करने की दिशा में मजबूती के साथ कदम बढ़ाने में मदद गार साबित होगा

Related Articles

Leave a Comment