Home छत्तीसगढ़ Raigarh News : अग्रवाल युवक-युवती ऑनलाइन परिचय सम्मेलन 25 एवं 26 मई को ,मंगल परिणय कि टीम द्वारा निःशुल्क आयोजन

Raigarh News : अग्रवाल युवक-युवती ऑनलाइन परिचय सम्मेलन 25 एवं 26 मई को ,मंगल परिणय कि टीम द्वारा निःशुल्क आयोजन

by P. R. Rajak
0 comment


खरसिया। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की मंगल परिणय टीम द्वारा जूम मीटिंग के माध्यम से अग्रवाल समाज के विवाह योग्य युवक एवं युवती ऑनलाइन परिचय सम्मेलन का आयोजन 25 एवं 26 मई 2025 को किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम कि जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल  संगठन की महिला इकाई कि प्रांतीय अध्यक्ष गंगा अग्रवाल एवं प्रांतीय महामंत्री निधि अग्रवाल ने बताया कि कोई भी अग्रवाल बंधु अपने घर पर रहकर ही इस परिचय सम्मेलन का हिस्सा बन सकते हैं।

रायगढ़ जिला के युवा समाजसेवी योगेश कबूलपुरिया ने इस सम्मेलन की विशेषताएं बताते हुए कहा कि, अग्रवाल समाज के विवाह योग्य युवक एवं युवती ऑनलाइन परिचय सम्मलेन का मुख्य आयोजन स्थल होटल एंट्री पॉइंट, ट्रांसपोर्ट नगर, रावा भाटा रायपुर है। किन्तु इस परिचय सम्मेलन कि खास विशेषता यह हैँ कि, प्रतिभागी और उनके अभिभावक इस परिचय सम्मलेन में अपने घर बैठे ही जुड़ सकते हैं, और उन्हें इस भयावह धुप व झूलसाती गर्मी में कहीं आने-जाने की भी जरूरत नहीं होंगी, पूरा परिचय सम्मलेन निःशुल्क रखा गया हैँ, लेकिन परिचय सम्मलेन में हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागियों कों अपना रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से करवाना होगा और परिचय के दौरान प्रत्याशी कों 2 मिनट का बहुमूल्य समय दिया जायेगा जिसमें वें आपका संपूर्ण परिचय देंगे जिससे उन्हें देश और विदेश के अनेक प्रतिभागियों से रूबरू होने का अवसर मिलेगा। आगामी ऑनलाइन परिचय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए मंगल परिणय की पूरी टीम रात और दिन मेहनत कर रही है, जिसे हमें ज्यादा से ज्यादा प्रत्याशी जोड़ कर मेहनत कों सफल बनाना हैँ।

रिश्तों की शुरुआत बस एक क्लिक से

छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा बनाए गए 18 आयोग में से एक मंगल परिणय आयोग की संयोजिका शोभा केडिया, कोरबा ने बताया कि, संगठन द्वारा आयोजित यह ऑनलाइन परिचय सम्मेलन अनेक मायनों में अलग सिद्ध होगा। वर्तमान में अभिभावकों के लिए अपने बच्चों का रिश्ता करना एक बहुत बड़ी समस्या हो गई है, परिचय सम्मेलन में अभिभावकों का शामिल होना और साथ में बच्चों को लाना ले जाना भी बहुत ही खर्चीला काम हो गया है, एक तो रिश्ते कम समझ आते हैँ और जो समझ आये उस पर भी अपेक्षाएं बढ़ती ही जा रही हैं, समय समय पर अनेक सामाजिक संगठनों द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में और कभी-कभी सेमिनारों के माध्यम से हम परिचय सम्मेलनों का आयोजन करते आये हैँ और इन महत्वपूर्ण बातों पर भी चर्चा करते रहे हैं, विषय उठाते हैं और चिंता व्यक्त करते रहें हैँ किन्तु परिणाम कुछ निकल न सका।

लेकिन यह ऑनलाइन परिचय सम्मेलन इस समस्या का एक बड़ा हल साबित हो सकता है, बशर्ते आप और हम सब मिलकर इस बात का प्रयास करें कि पूरे राष्ट्र के अग्रबंधु इस ऑनलाइन परिचय सम्मेलन से जूम मीटिंग के माध्यम से अवश्य जुड़े। मीटिंग में जुड़ने से पहले उन्हें निशुल्क अग्रिम पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। इसका जूम लिंक 25 मई को सुबह व्हाट्सएप एवं मीडिया के माध्यम से आप लोगों को उपलब्ध होगा।

छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के महामंत्री संजय अग्रवाल ने बताया कि, मंगल परिणय हेतु शोभा केडिया कोरबा को संयोजक बनाया गया है साथ ही सह संयोजक राजेश अग्रवाल रायपुर, रजनी अग्रवाल कोरबा, ज्योति अग्रवाल कोरबा, नीति डालमिया मुंबई, शशि अग्रवाल कोरबा को बनाया गया है। उपरोक्त उल्लेखित सभी व्यक्तियों ने समाज के सभी वर्ग के लोगों से अपील कर कहा है कि, हमारा सम्मिलित यह एक प्रयास किसी की जिंदगी को जोड़ सकता है, योग्य प्रत्याशी कों उसके जीवनसाथी से मिला सकता है, तो आइए मिलकर इस पुण्य कार्य का हिस्सा बने, अपने योग्य परिचितों को इस आयोजन से जरूर जोड़ें।

छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल ने सभी से निवेदन किया है कि देश, विदेश के समस्त अग्रवाल सभा के अध्यक्ष और सचिव यदि चाहे तो उनके शहर में उपलब्ध अग्रसेन भवन में बड़े पर्दे पर या बड़ी स्क्रीन पर समाज के लोगों के लिए इस जूम (Zoom) मीटिंग को हमारे साथ डायरेक्ट कनेक्ट कर सकते हैं। उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन सम्मेलन के मीडिया प्रभारी लक्ष्मण लोहिया ने दी हैं।

Related Articles

Leave a Comment