Home छत्तीसगढ़ Raigarh News : ‘प्रशासन गांव की ओर’ रायगढ़ जिले में 19 से 24 दिसंबर तक चलेगा सुशासन सप्ताह,कलेक्टर ने कहा आयोजन का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक सुलभ प्रशासनिक पहुंच सुनिश्चित करना

Raigarh News : ‘प्रशासन गांव की ओर’ रायगढ़ जिले में 19 से 24 दिसंबर तक चलेगा सुशासन सप्ताह,कलेक्टर ने कहा आयोजन का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक सुलभ प्रशासनिक पहुंच सुनिश्चित करना

by P. R. Rajak
0 comment

Raigarh News: रायगढ़ जिले में अंतिम व्यक्ति तक सुलभ प्रशासनिक पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 19 से 24 दिसंबर 2024 तक सुशासन सप्ताह मनाया जाएगा। इस वर्ष का सुशासन सप्ताह ‘प्रशासन गांव की ओर’ थीम के साथ मनाया जाएगा।कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने सुशासन सप्ताह के आयोजन के संबंध जिला अधिकारियों को आज आयोजित बैठक में दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक सुलभ प्रशासनिक पहुंच सुनिश्चित करना। उन्हें शासन की सभी योजनाओं के बारे में समुचित जानकारी देने के साथ इन योजनाओं से लाभान्वित करना है। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसमस्या निवारण के लिए आयोजित शिविरों के साथ विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों से प्राप्त आवेदनों का पूरी प्राथमिकता के साथ निराकरण पर जोर देने की बात कही।बैठक में सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, डीएफओ रायगढ़ स्टायलो मण्डावी, आयुक्त नगर निगम बृजेश सिंह क्षत्रिय, प्रभारी अपर कलेक्टर ऋषा ठाकुर सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment