Raigarh News: चेट्रीचँड्र के शुभ अवसर पर सिंधी समाज का प्रथम रक्तदान शिविर सिंधी कालोनी पक्की खोली स्थित सिंधु भवन में सम्पन्न हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने रक्तदान कर समाज के लिये अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।सिंधी भवन में रखे गए रक्तदान शिविर में समाज के सभी लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया।


इस दौरान कई महिलाओं ने भी रक्तदान किया, प्रातः 9.30 बजे भगवान श्री झूलेलाल जी की आरती से यह कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ जो शाम 5 बजे तक चला। इस बीच कुल 105 यूनिट डोनेट हुए। इस आयोजन में महापौर जीवर्धन चौहान, सभापति डिग्रीलाल साहू , पार्षद पूनम सोलंकी, पंकज कंकरवाल, सरिता केशव जायसवाल, भाजपा नेता विवेक रंजन सिन्हा, केशव जायसवाल भी सम्मिलित हुए। इस दौरान समाज की ओर से रक्तदान करने वाले लोगों को प्रसस्ति पत्र और मोमेंटों भी प्रदान किया गया।
