Raigarh News: जिला मुख्यालय रायगढ़ के पीएम श्री नटवर इंग्लिश स्कूल में 19/10/2024 को मेगा PTM का आयोजन पूरे हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ ,कार्यक्रम की अध्यक्षता SMDC के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश्वर सिंह गौतम द्वारा की गई।इस कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के वंदन गान से हुई जिसमें 300 से ज्यादा पालकों और शिक्षकों ने भाग लिया उसके बाद समस्त अतिथियों का सम्मान करने के पश्चात् अध्यक्ष द्वारा पालकों को संबोधित किया गया ,हिन्दी माध्यम के SMDC अध्यक्ष सुरेश गोयल द्वारा वर्तमान मे PMshri natwar school की जिले मे विशिष्टता पर टिप्पणी की गई। SMDC सदस्य मनीष सोलंकी ने पालकों को अपनी समस्याएं SMDC के समक्ष रखने हेतु प्रोत्साहित किया ।

school की प्राचार्य श्रीमती वर्गीस मैडम ने अपने उद्बोधन मे पालकों एवं छात्रों के पारस्परिक संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया .
श्रीमती गायत्री स्वर्णकार द्वारा शिक्षक एवं पालकों के दायित्वों पर एक सारगर्भित टिप्पणी की गई।SMDC के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कलेत द्वारा APAAR id card के महत्व एवं उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया .
पालकों को मंच पर अपने विचार साझा करने हेतु आमंत्रित किया गया .जिसमें अनेक पालकों ने अपने विचार रखे ।अंत में प्रहलाद पटेल द्वारा पालकों को धन्यबाद ज्ञापन दिया गया मंच का संचालन विकास मिश्रा द्वारा किया गया ।
