रायगढ़। 40वें चक्रधर समारोह के अवसर पर रायगढ़ के मोती महल प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन उत्साह और उमंग के साथ हुआ। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पुरुष वर्ग में विकासखंड खरसिया तथा महिला वर्ग में अडानी फाउंडेशन की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के विजेता खिलाडिय़ों को राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने मोमेंटो एवं नगद राशि के चेक प्रदान कर सम्मानित किया।

राज्यसभा सांसद श्री सिंह ने खिलाडिय़ों की सराहना करते हुए कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व के गुण विकसित करते हैं। चक्रधर समारोह जहां संगीत और नृत्य की विविध विधाओं के लिए जाना जाता है, वहीं कबड्डी एवं कुश्ती जैसे पारंपरिक खेल को इसमें सम्मिलित कर आयोजकों ने एक बेहद सकारात्मक पहल की है। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल में हार-जीत तो जीवन का हिस्सा है। हार से निराश हुए बिना खिलाडिय़ों को निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए, क्योंकि परिश्रम और दृढ़ संकल्प से ही सफलता प्राप्त होती है। आप सभी खिलाड़ी भविष्य में भी खेल भावना के साथ प्रदर्शन करें और अपने क्षेत्र, जिले तथा माता-पिता का नाम रोशन करें। इस अवसर पर जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष रघुवीर सिंह बाधवा, नटवर सिंघानिया, डिप्टी कलेक्टर धनराज मरकाम, क्रीड़ा अधिकारी श्री सौरभ प्रधान सहित गणमान्य नागरिक एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।

पुरूष वर्ग के विजेता-

पुरुष वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में विकासखंड खरसिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, तमनार की टीम द्वितीय स्थान पर रही, जबकि लैलूंगा एवं नगर पालिक निगम रायगढ़ की टीमें संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं। साथ ही तमनार के आशीष सिदार को सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर, खरसिया के मोनेन्द्र राठिया को बेस्ट रेडर तथा खरसिया के ही दुर्गेश सिदार को बेस्ट केचर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
महिला वर्ग के विजेता-

महिला वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में अडानी फाउंडेशन ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं जिंदल फाउंडेशन द्वितीय स्थान पर रही, जबकि लैलूंगा एवं धरमजयगढ़ की टीमें संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं। इसी तरह अडानी फाउंडेशन की भूमिका सिदार को सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर, जिंदल फाउंडेशन की खुशबू सिदार को बेस्ट रेडर तथा लैलूंगा की अर्चना टोप्पा को बेस्ट केचर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
विजेता खिलाड़ी हुए पुरस्कृत-

कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली महिला एवं पुरुष दोनों टीमों को 21-21 हजार रुपये की नगद राशि का चेक एवं मोमेंटो प्रदान किया गया। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को 15-15 हजार रुपये तथा तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से विजेता टीमों को साढ़े 7-7 रुपये की नगद राशि एवं मोमेंटो प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त, सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर, बेस्ट रेडर और बेस्ट केचर के रूप में चयनित खिलाडिय़ों को भी नगद पुरस्कार एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।