Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News: प्रेस क्लब भवन के लिए 30 लाख देने पर पत्रकारों ने ओपी चौधरी का जताया आभार

Rajat Kiran News: प्रेस क्लब भवन के लिए 30 लाख देने पर पत्रकारों ने ओपी चौधरी का जताया आभार

by P. R. Rajak
0 comment

रायगढ़। प्रदेश के वित्त मंत्री व रायगढ़ विधायक ओ.पी चौधरी की पहल पर रायगढ़ प्रेस क्लब भवन के लिए भूमि आंबटन के साथ ही भवन निर्माण के लिए राशि की मांग पर उन्होने 30 लाख रूपए देने की घोषणा की थी। इसी के अनुरूप विधायक निधि से उक्त राशि देने के लिए अनुशंसा कलेक्टर को प्रेषित कर दी गई । भवन निर्माण के लिए राशि की स्वीकृति दिये जाने पर अध्यक्ष एवं सचिव सहित प्रेस क्लब के सभी सदस्यों ने ओ.पी. चौधरी का आभार व्यक्त किया है।
प्रेस क्लब उपाध्यक्ष राजेश जैन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हर बताया कि लंबे समय से रायगढ़ प्रेस क्लब भवन की मांग पत्रकारों द्वारा उठाई जा रही थी जिसके लिए वित्त मंत्री ओ.पी चौधरी की पहल पर शहर के डिग्री कॉलेज रोड में भूमि आंबटन की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही रजिस्ट्री भी हो चुकी है। विगत दिनों रायगढ़ प्रेस क्लब भवन के लिए आंबटित भूमि की रजिस्ट्री के दस्तावेज प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं सचिव को सौंपा था। इस दौरान भवन निर्माण के लिए ओ.पी. चौधरी ने 30 लाख रूपए दिये जाने की घोषणा की थी। अपनी घोषणा के अनुरूप वित्त मंत्री श्री चौधरी ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत वर्ष 2025-26 हेतु रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र स्थित, जिला प्रेस क्लब,भवन के लिए 30 लाख स्वीकृत किए है। वहीं निर्माण कार्यों की स्वीकृति विधायक निधि से करने की अनुशंसा कलेक्टर को प्रेषित कर दी गई। भूमि आंबटन के लिए पहल करने व भवन निर्माण के लिए राशि दिये जाने पर अब रायगढ़ प्रेस क्लब का सर्वसुविधायुक्त भवन कि निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ हो जायेगी। भवन के लिए मार्ग प्रशस्त होने पर पत्रकारों में हर्ष व्याप्त है तथा रायगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष हेमंत थवाईत एवं सचिव नवीन शर्मा सहित प्रेस क्लब के सभी सदस्यों ने ओ.पी. चौधरी का आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Leave a Comment