Home छत्तीसगढ़ Cg News : सुकली पंचायत में मीना धनेश्वर खण्डेकर की प्रचंड जीत, 909 वोट प्राप्त कर सरपंच निर्वाचित। गांव में निकली विजय रैली, ग्रामीण ने मनाया जीत का जश्न

Cg News : सुकली पंचायत में मीना धनेश्वर खण्डेकर की प्रचंड जीत, 909 वोट प्राप्त कर सरपंच निर्वाचित। गांव में निकली विजय रैली, ग्रामीण ने मनाया जीत का जश्न

by P. R. Rajak
0 comment


सुकली। ग्राम पंचायत के चहुंमुखी विकास के लिए ग्राम पंचायत सुकली के ग्रामीणों ने सरपंच पद पर मीना धनेश्वर खण्डेकर को प्रचंड जीत दिलाई। पंचायत चुनाव में मिली शानदार जीत से गदगद ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह है। प्रचंड मतों से जीत मिलने पर गांव में नवनिर्वाचित सरपंच मीना धनेश्वर खण्डेकर और पंचों ने विजय रैली निकाल कर लोगों का आशीर्वाद लिया।

बताया जाता है कि ग्राम पंचायत सुकली में सरपंच पद के लिए तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। जिनमें सबसे मजबूत स्थिति मीना धनेश्वर खण्डेकर की रही। सरपंच पद के लिए हुए चुनाव में कुल वोट 1126 पड़े थे। जिसमें मीना खण्डेकर को सर्वाधिक 909 वोट मिले ।

जबकि आंती बाई जायसवाल को 142 वोट और बुधवारा बाई प्रधान 46 वोट प्राप्त हुए। इस तरह मीना धनेश्वर खण्डेकर को सरपंच निर्वाचित घोषित किया गया। नवनिर्वाचित सरपंच मीना धनेश्वर खण्डेकर ने शुक्रवार को गांव में विजय रैली निकाल कर जीत की खुशियां बांटी और ग्राम पंचायत के समग्र विकास के लिए पूरी निष्ठा के साथ काम करने का संकल्प दोहराया। बाजे गाजे के साथ निकली विजय रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Comment