Home छत्तीसगढ़ #अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र बनोरा में निः शुल्क नेत्र जांच शिविर, 53 मरीज लाभान्वित :अगला शिविर 15 सितंबर को

#अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र बनोरा में निः शुल्क नेत्र जांच शिविर, 53 मरीज लाभान्वित :अगला शिविर 15 सितंबर को

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

रायगढ़। अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा के नेतृत्व में संचालित अघोरेश्वर भगवान राम प्राथमिक उपचार केंद्र बनोरा में 4 अगस्त को आयोजित नि:शुल्क नेत्र शिविर में 53 मरीजो को निः शुल्क नेत्र जाँच का लाभ मिला। मरीजों की जांच नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आर. के. अग्रवाल द्वारा की गई। इस शिविर में 17 मरीजों को नि:शुल्क चश्मा वितरण किया गया साथ ही जांच के बाद 33 मरीज़ों का चश्मा बनने हेतु भेजा गया है जिसे अगले नेत्र शिविर में वितरित किया जाएगा। बताया गया कि 6 मरीजों को नेत्र रोग सम्बन्धित ड्राप दिया गया । साथ ही 2 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण मिले जिन्हें चिकित्सकों द्वारा उचित सलाह दी गई।

प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र बनोरा में अगला नेत्र शिविर 15 सितंबर रविवार को किए जाने की जानकारी दी गई।शिविर में बनोरा,बेलेरिया,डूमरपाली,सकरबोगा, कोसमपाली, महापल्ली, लोइंग,पतरापाली,कोतरलिया,जामगांव,सालेओना, कठानी, गोपालपुर ,देहरीडीपा(उड़ीसा),बादिमाल,गोपालपुर,ब्रजराजनगर,पीथीण्डा,कांतापली,बेहरपाली,पलसदा,रेमता,बेहरापाली ,चारपाली, ,रायगढ़,विजयपुर,उमरिया,विश्वनाथ पाली, सपनेई, कंडोरा जशपुर से आए थे। ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर के आयोजन से आस पास के ग्रामीणों को उच्चस्तरीय लाभ की सुविधा मिल रही है।

Related Articles

Leave a Comment