बलौदाबाजार। कलेक्टर दिपक सोनी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिव्या अग्रवाल जिला पंचायत के निर्देशन में समावेशी शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग बच्चों हेतु जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन कृषि उपज मंडी मनोविकास केन्द्र बलौदाबाजार, विकासखण्ड बलौदाबाजार, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा छ.ग. में किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक विकासखण्ड से 10-10 प्रतिभागी तथा जिला मनोविकास केन्द्र से 30 कुल 90 प्रतिभागियों ने सहभागिता दी।

प्रतियोगिता का आंरभ हिमांशु भारतीय जिला शिक्षा अधिकारी, एम.एल.ब्राम्हणी जिला मिशन समन्वयक, ,सहायक संचालक के.एस.मेरावी, बी.आर.पटेल, के.के. गुप्ता, द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजा अर्जना कर किया गया। सहायक कार्यक्रम समन्वयक मनहरण लाल साहू, जहीर अब्बास , खिलावन वर्मा, अरूण वर्मा सहायक द्वारा प्रतियोगिता में आये सभी दिव्यांग प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए खेलकूद की महत्ता को बताते हुए प्रतिभागी बच्चों उत्साहवर्धन किया गया। बच्चों को विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में सहभागिता हेतु प्रेरित किया गया। प्रतियोगिता आयोजन श्रीमती अर्चना यादव बीआरपी सिमगा, प्रीति देशमुख बीआरपी भाटापारा, कुंजबिहारी कश्यप बीआरपी पलारी, सविता चंभारे बीआरपी कसडोल, स्पेशल एजुकेटर पालेश्वर, आरती कश्यप, दमयंती साहु, जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अस्थि बाधित, दृष्टि बाधित, श्रवण बाधित आदि शामिल रहें।