Home छत्तीसगढ़ #Raigarh कलेक्टर जनदर्शन में फरियाद: दो साल से अटका है मुख्यमंत्री सुपोषण योजना का लंबित भुगतान

#Raigarh कलेक्टर जनदर्शन में फरियाद: दो साल से अटका है मुख्यमंत्री सुपोषण योजना का लंबित भुगतान

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

ग्रामीण ने दिव्यांग पुत्र के लिए मांगा राशनकार्ड और ट्रायसिकल

रायगढ़। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने मंगलवार को सृजन सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में सभी जिला स्तरीय अधिकारी की उपस्थिति में बारी-बारी से जिले के आवेदकों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। जहां एक महिला ने मुख्यमंत्री सुपोषण योजना का भुगतान लंबित होने की गुहार लगाई। वहीं एक ग्रामीण ने अपने दिव्यांग पुत्र के लिए राशनकार्ड और ट्रायसिकल की फरियाद की।

जनदर्शन में आज जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये आवेदको ने अपनी समस्याओं, मांगों और शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये।जनदर्शन में आज विकासखंड लैलूंगा के ग्राम मडियाकछार निवासी ठंडाराम अपने दिव्यांग पुत्र के राशन कार्ड एवं ट्राइसायकल की मांग लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि उनका पुत्र दिव्यांग हैं एवं दूसरों पर आश्रित रहकर जीवन-यापन कर रहा है। उन्होंने कलेक्टर श्री गोयल से अपने पुत्र के लिए ट्रायसायकल एवं राशन कार्ड के लिए निवेदन किया।

इसी प्रकार रायगढ़ के बंगलापारा निवासी श्रवण कुमार साहू ने बताया कि उनका पुत्र शारीरिक रूप से अक्षम है, उन्होंने अपने पुत्र के लिए आर्थिक सहायता एवं दिव्यांग पेंशन की मांग की। जिस पर कलेक्टर श्री गोयल ने उक्त दोनों आवेदन के निराकरण एवं शासकीय योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु समाज कल्याण विभाग को निर्देशित किया। रायगढ़ शहरी क्षेत्र की महिला समूहों ने आज मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के लंबित भुगतान की मांग को लेकर जनदर्शन में पहुंचे थे, उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुपोषण आहार के तहत दाल, चावल एवं अंडा का वितरण जून, जुलाई एवं अगस्त 2022 किया गया था। जिसका भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। समूहों ने अतिशीघ्र लंबित भुगतान की मांग की।इसी प्रकार ग्राम लोईंग निवासी श्रीमती फुलकुमारी महतारी वंदन योजना का लाभ प्रदान किए जाने हेतु आवेदन लेकर पहुंची थी। कलेक्टर श्री गोयल ने उक्त दोनों आवेदनों के निराकरण के लिए महिला बाल विकास को निर्देशित किया।

कृषि भूमि पर कंपनी द्वारा अतिक्रमण

ग्राम देलारी निवासी श्याम लाल सिदार जमीन में अतिक्रमण एवं लगाए पौधों को हुए नुकसान की शिकायत लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा स्वयं के कृषि भूमि में मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजनान्तर्गत पौधे लगाए गए थे। जिसमें कंपनी द्वारा अतिक्रमण कर खंभा गड़ा दिया गया है, जिससे उनके पौधों का नुकसान हुआ है। उन्होंने अतिक्रमण हटाने एवं पौधों की क्षतिपूति की मांग की। कलेक्टर श्री गोयल ने तहसीलदार रायगढ़ को जांच कर विधिवत कार्यवाही के निर्देश दिए।रायगढ़ के गांधी नगर गढ़उमरिया निवासी भूषण कुमार अपने पुत्र का आरटीई के तहत स्कूल में प्रवेश की मांग लेकर पहुंचे थे। उन्होंने आरटीई के तहत प्रवेश में हो रही दिक्कत के संबंध में जानकारी दी। जिस पर कलेक्टर श्री गोयल ने जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।

मनरेगा की मजदूरी का भुगतान नहीं

विकासखंड खरसिया के ग्राम बरगढ़ निवासी घनश्याम जयसवाल मनरेगा की मजदूरी भुगतान की मांग लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि स्वयं एवं उनकी पत्नी द्वारा संयुक्त रूप से मनरेगा के तहत मजदूरी का कार्य किया गया था। जिसका भुगतान आज पर्यन्त नहीं हुआ है। उन्होंने मजदूरी राशि दिलाने की मांग की, जिस पर कलेक्टर श्री गोयल ने सीईओ जनपद पंचायत खरसिया को परीक्षण कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, एडीएम संतन देवी जांगड़े, अपर कलेक्टर राजीव कुमार पाण्डेय, आयुक्त नगर निगम सुनील कुमार चंद्रवंशी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment