Home छत्तीसगढ़ cgnews#cm#demand:12गांव के लोगों की पक्की सड़क के लिए गुहार। मुख्यमंत्री के नाम भेजी पाती, कहा जर्जर पहुंच मार्ग विकट समस्या। जानिए पूरी खबर

cgnews#cm#demand:12गांव के लोगों की पक्की सड़क के लिए गुहार। मुख्यमंत्री के नाम भेजी पाती, कहा जर्जर पहुंच मार्ग विकट समस्या। जानिए पूरी खबर

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

cgnews नरधा। बलौदा बाजार भाटापारा जिला के टुण्ड्रा तहसील क्षेत्र के नरधा -टुण्ड्रा नहर पहुंच मार्ग की हालत बेहद जर्जर है। जिससे करीब 12 गांव को वाशिंदों को बरसात के मौसम बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को होती है, जिससे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से पक्की सड़क निर्माण की मांग की गई है।cgnews#cm#demand

ग्राम पंचायत नरधा के वाशिंदों की ओर से लिखे मुख्यमंत्री के नाम लिखे आवेदन पत्र में उल्लेख किया गया है कि जर्जर पहुंच मार्ग के चलते स्कूली बच्चों को नहर पार से आवागमन में बड़ी मुश्किल होती है। जिसके चलते नरधा से टुण्ड्रा आने जाने के लिए अन्य सड़क से आवागमन करने पर पांच किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है। जबकि नरधा से टुण्ड्रा की दूरी महज दो किलोमीटर है। बताया गया है कि नरधा सहित आसपास के 12 गांवों में कक्षा आठवीं तक ही शासकीय स्कूल है। जिससे हाईस्कूल,हायर सेकेण्डरी स्कूल और महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं को बरसात के मौसम में इस जर्जर पहुंच मार्ग से आवागमन करने की मजबूरी रहती है।cgnews#cm#demand

क्षेत्र के ग्राम दर्री, बरेली, सुकली , कौआताल,दलदली,खोसड़ा, गिन्दोला, लिमतरी ,तोलीडीह,महुवाडीह और नवरंगपुर के ग्रामीण इसी पहुंच मार्ग से आवागमन करते हैं। यह पहुंच मार्ग गिधौरी से टुण्ड्रा होकर गिरौदपुरी का बायपास मार्ग के तौर पर ग्रामीणों के लिए बेहद उपयोगी है,इस मार्ग से आवागमन पर समय की बचत होती है। इस स्थिति में इस दो किलोमीटर के नहर पहुंच मार्ग पर पक्की सड़क का निर्माण लोकनिर्माण विभाग से कराने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुहार लगाई गई है। आवेदन पत्र की प्रतिलिपि लोकनिर्माण मंत्री अरूण साव, प्रभारी मंत्री बिहारी लाल जायसवाल और क्षेत्रीय सांसद कमलेश जांगड़े को भी प्रेषित की गई है। cgnews#cm#demand

दलदल में तब्दील पहुंच मार्ग बेहद खतरनाक

बरसात के दिनों में नहर पहुंच मार्ग दलदल में तब्दील हो गया है। नहर के दोनों पार की दो किलोमीटर के इस पहुंच मार्ग पर जगह-जगह बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं। कृषि कार्य के लिए इस मार्ग से ट्रेक्टर का आवागमन होता होता। इसके अलावा जिससे बरसात के मौसम में सायकल, मोटरसाइकिल चालकों के लिए यह मार्ग बेहद खतरनाक हो जाता है। बताया जाता है बरसात के दिनों में हमेशा इस तरह की स्थिति बनी रहती है। जिससे इस मार्ग पर आवागमन बेहद खतरनाक हो जाता है। बीते कई वर्षों से क्षेत्र के ग्रामीण इसी स्थिति में इस मार्ग से आवागमन करते हैं।cgnews#cm#demand

Related Articles

Leave a Comment