46
बलौदाबाजार : पंचायती राज व्यवस्था की व्यापक जानकारी देकर प्रभावी नेतृत्व प्रदान करने के उद्देश्य से जिले के विकासखंड कसडोल अंतर्गत नवनिर्वाचित सरपंचों के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार क़ो जिला पंचायत संसाधन केंद्र मे किया गया।
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिव्या अग्रवाल ने विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की और उनके प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया। इसके साथ ही विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के द्वारा सरपंचों को पंचायत संचालन, प्रशासनिक प्रक्रियाओं, वित्तीय प्रबंधन और ग्रामीण विकास से संबंधित विषयों पर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिए गए।इस अवसर पर जिला समन्वयक मुरलीकांत यदु सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं बड़ी संख्या मे सरपंचगण उपस्थित थे।