Home छत्तीसगढ़ Cg News : मालवाहक वाहनों में पब्लिक परिवहन को रोकने की पहल, वाहन मालिकों व चालकों की ली गई बैठक

Cg News : मालवाहक वाहनों में पब्लिक परिवहन को रोकने की पहल, वाहन मालिकों व चालकों की ली गई बैठक

by P. R. Rajak
0 comment

सवारी नहीं बैठाने मालिक/चालकों से सहमति पत्र भरवाया गया

बलौदा बाजार। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में मालवाहक वाहनों में पब्लिक परिवहन को रोकने के लिए पहल की गई। आज पुलिस कार्यालय बलौदा बाजार में मालवाहक वाहनों के मालिक/चालकों की ली गई बैठक। बैठक में माल वाहक वाहनों का उपयोग सवारी बैठाने के लिए नहीं करने हेतु किया गया निर्देशित किया गया।

बताया जाता है कि प्रत्येक गांव, कस्बे में जितने भी माल वाहक वाहन है, उनकी सूची बनाई जा रही है। बैठक में मोटर व्हीकल के कानूनी प्रावधानों से तथा इन धाराओं में होने वाली कार्रवाई से अवगत कराया गया। यह भी बताया गया कि मालवाहक वाहनों का सवारी गाड़ी के रूप में उपयोग, सडक दुर्घटना का एक मुख्य कारण है।सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं मालवाहक में सवारी नहीं बैठाने हेतु मालिक/चालकों से सहमति पत्र भरवाया गया।

Related Articles

Leave a Comment