रायपुर । छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ ने 30 दिसंबर को प्रस्तावित भूख हड़ताल यथावत जारी रखने का एलान किया है। संघ की ओर से विज्ञप्ति में कहा गया है कि 6सूत्रीय मांगों को लेकर लघु वेतन कर्मचारी संघ का भूख हड़ताल कार्यक्रम यथावत रहेगा।
प्रांताध्यक्ष विन्देश्वर राम रौतिया ने जारी बयान में उल्लेख किया है कि घड़ी चौक रायपुर में 5पदाधिकारियों द्वारा 6सूत्रीय मांगों के समर्थन में भूख हड़ताल किए जाने की घोषणा की गई थी। साथ ही कलेक्टर रायपुर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन को ज्ञापन मांग पत्र सौंपा गया। उक्त संबंध में 25 दिसम्बर को संघ प्रतिनिधि मंडल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय रायपुर में चर्चा के लिए बुलाया गया था, लेकिन कोई चर्चा नहीं हो पाई। इसलिए 30 दिसंबर 2024 को प्रस्तावित भूख हड़ताल जारी रहेगा।