Home छत्तीसगढ़ साय कैबिनेट की बैठक 3 दिसंबर को, वित्त-कृषि और उद्योग सहित अहम एजेंडा पर होगी चर्चा

साय कैबिनेट की बैठक 3 दिसंबर को, वित्त-कृषि और उद्योग सहित अहम एजेंडा पर होगी चर्चा

बजट की तैयारी-नई नीतियों के निर्धारण की प्रक्रिया होगी तेज

by P. R. Rajak
0 comment

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की अहम कैबिनेट बैठक 3 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में यह बैठक मंत्रालय के मंत्रिपरिषद कक्ष में सुबह 11 बजे शुरू होगी। इस बैठक में आगामी सत्र, प्रशासनिक फैसले सहित कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना है।
बैठक में वित्त, अवसंरचना, कृषि, उद्योग सहित अन्य विभागों से जुड़े जरूरी एजेंडा पेश किए जा सकते हैं। राज्य में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के साथ ही नए प्रस्तावों को मंजूरी देने पर भी विचार किया जाएगा। इसके अलावा निवेश, रोजगार, कानून-व्यवस्था और लोकसेवा जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है।
मुख्यमंत्री साय की सरकार ने हाल ही में कई विकास योजनाएं शुरू की हैं। बैठक में इन योजनाओं को सही तरीके से लागू करने और आगे की योजना बनाने पर भी चर्चा होगी। सभी विभागीय मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों को संबंधित दस्तावेजों और रिपोर्ट के साथ बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Comment