Home छत्तीसगढ़ #बोन एंड ज्वाइंट सप्ताह: मेडिकल कॉलेज में रोड सेफ्टी पर कार्यशाला। जानिए डॉक्टरों ने किस बात पर दिया

#बोन एंड ज्वाइंट सप्ताह: मेडिकल कॉलेज में रोड सेफ्टी पर कार्यशाला। जानिए डॉक्टरों ने किस बात पर दिया

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

रायगढ़। देश में आर्थोपेडिक डॉक्टरों द्वारा 1से7 अगस्त तक बोन एंड ज्वाइंट सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।इस बार का थीम रोड सेफ्टी है, कहा जाता है कि प्रिवेंशन इज बेटर दैन क्योर। इसी क्रम में मेडिकल कॉलेज हास्पिटल में रोड सेफ्टी कार्यशाला का आयोजन किया गया। बताया जाता है कि हमारे देश में सड़क दुघर्टना से प्रतिवर्ष डेढ़ लाख से अधिक लोगों की जान चली जाती है। प्रतिघंटा 65 एक्सीडेंट होते हैं। सड़क दुघर्टना में प्रतिघंटा 17लोगों की मौत होती है, जिसमें 15 से 45 साल उम्र वाले प्रभावित हो रहे हैं। मेडिकल कॉलेज हास्पिटल रायगढ़ में कार्यशाला का आयोजन आर्थोपेडिक डिपार्टमेंट,एनास्थर्शिया डिपार्टमेंट और आर्थो क्लब रायगढ़ द्वारा किया गया। प्रोफेसर एंड एचओडी अस्थि विभाग डा. प्रवीण जांगड़े,डा.अजय पटेल , डा.दुष्यंत सोनी,डा.सुमित गुप्ता ,डा. किशोर पटेल, डा.नीरज पैकरा उपस्थित रहे। कार्यशाला में डा.प्रवीण जांगड़े ने स्वागत भाषण दिया। डॉ. रूपेश द्वारा मंच संचालन किया। डॉ.लक्ष्मीनारायण द्वारा रोड सेफ्टी पर पेपर प्रेजेंटेशन किया गया।

इसी क्रम में निश्चेतना विभाग एच ओ डी डा.ए एम लकड़ा, डॉ.निधि, डॉ.लेस पटेल, डॉ.सीबी पैकरा, डॉ.नवनीत व डॉ.अमितेश पाण्डेय उपस्थित रहे। डॉ.लकड़ा द्वारा सीपीआर का प्रायोगिक पहलू दिखाया गया।और डॉ.निधि अमाटी ने सीपीआर पर पेपर प्रेजेंटेशन किया। कार्यशाला में आर्थो क्लब रायगढ़ से डा.एसबी अवस्थी, अस्थि रोग संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.बीआर पटेल, डॉ.आरके गुप्ता, डॉ.दिनेश पटेल, डॉ.डोलेश्वर पटेल,डा.आकाश पंडा उपस्थित रहे। कार्यशाला को सीनियर आर्थोपेडिक सर्जन डॉ.अवस्थी ने संबोधित किया। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.पीएम लुका ने कहा कि इस के आयोजन होते रहना चाहिए, इसके लिए मेडिकल कॉलेज हमेशा तैयार है। कार्यशाला में एम एस डा.मनोज मिंज की उपस्थिति रही, उन्होंने ट्रैफिक नियमों का पालन करने पर जोर दिया। कार्यशाला के आयोजन में डॉ. सिद्धार्थ सिन्हा का विशेष सहयोग रहा। समापन अवसर पर डॉ.बीआर पटेल ने कार्यक्रम की सफलता पर धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Comment