Home छत्तीसगढ़ #Bear attack: भालू ने किसान पर बोला हमला, जानिए कैसे बचाई जान

#Bear attack: भालू ने किसान पर बोला हमला, जानिए कैसे बचाई जान

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment


राइनो की मदद से पहुंचा अस्पताल

रायगढ़।जिले के तमनार क्षेत्र में खेत गये एक किसान पर भालू ने हमला कर दिया, वृद्ध किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। मेडिकल इमरजेंसी का इवेंट मिलने पर 112 वाहन से वृद्ध किसान को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। मिली जानकारी के अनुसार 26 जुलाई की सुबह करीब 11.30 बजे डॉयल 112 तमनार राइनो को ग्राम देवगांव मांझीपारा में भालू के हमले से घायल हुये ग्रामीण के लिए मेडिकल इमरजेंसी का इवेंट मिला । तत्काल तमनार राइनो पर थाना तमनार के प्रधान आरक्षक दिलीप सिंह एवं वाहन चालक हेमलाल ग्राम देवागांव पहुंचे । जहां ग्रामीणों ने डॉयल 112 स्टाफ को बताया कि गांव का राम जीत यादव उम्र करीब 65 वर्ष सुबह अपना खेत देखने गया था। जहां उस पर एक भालू ने हमला कर दिया, भालू ने रामजीत के पैर को काटा, किसी तरह राम जीत भालू से बचकर घर आया जिसके पैर से काफी खून बह रहा था । परिजनों ने डॉयल 112 को कॉल कर मदद ली । तमनार राइनो स्टाफ शीघ्र घायल रामजीत यादव की मदद के लिए ग्राम देवगांव पहुंचे और घायल को 112 वाहन में बिठा कर सीएचसी तमनार ले जाकर उपचार हेतु भर्ती कराया गया ।

Related Articles

Leave a Comment