Home छत्तीसगढ़बलौदा बाजार गिधौरी में बजरंगबली की मूर्ति खंडित करने का मामला गरमाया: हिंदू संगठनों में नाराजगी, धरना प्रदर्शन जारी

गिधौरी में बजरंगबली की मूर्ति खंडित करने का मामला गरमाया: हिंदू संगठनों में नाराजगी, धरना प्रदर्शन जारी

by P. R. Rajak
0 comment

गिधौरी। आज 20 अगस्त 2024 सुबह की गिधौरी में महानदी के तट पर पुल के पास स्थित बजरंगबली जी के मूर्ति को किसी अज्ञात के द्वारा खण्डित करने का मामला सामने आया। जिसे लेकर हिंदू संगठनों में नाराजगी देखी जा रही है। बताया जाता है कि हिंदू देवी देवी-देवताओं के मंदिरों पर हो रही इस तरह की घटना हिंदुओं के लिए बहुत ही पीड़ादायक है। इस तरह की घटना इस क्षेत्र में पहली बार नहीं हुआ है ऐसी घटना पूर्व में भी इस क्षेत्र में घटित हो चुकी है। गिधौरी की घटना सामने आने के बाद मंदिर के पास लोग शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों का आरोप है कि पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही नहीं किए जाने के कारण इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों का मनोबल और बढ़ता जा रहा है। मंदिरों की सुरक्षा की मांग को लेकर लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही मामले से जुड़े आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ कर कड़ी कार्यवाही की मांग की जा रही है।

Related Articles

Leave a Comment