Home छत्तीसगढ़बलौदा बाजार #MEGAPTM मटिया संकुल के मेगा बैठक में जुटे पालक-शिक्षक , बच्चों की पढ़ाई के लिए बेहतर वातावरण तैयार करने जताई मंशा ।

#MEGAPTM मटिया संकुल के मेगा बैठक में जुटे पालक-शिक्षक , बच्चों की पढ़ाई के लिए बेहतर वातावरण तैयार करने जताई मंशा ।

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

सुकली। बलौदा बाजार भाटापारा जिला के कसडोल ब्लाक अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मटिया में मेगा पीटीएम पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत सुकली के सरपंच सहित गणमान्य लोग शामिल हुए। बताया गया कि शिक्षक एवं पालकों के संयुक्त प्रयास से पढ़ाई के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार करने के अलावा बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय एवं पालकों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करना साथ ही बच्चों की काउंसलिंग कर उन्हें परीक्षा के तनाव से मुक्त करने की मंशा से मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया है।

संकुल स्तरीय पालक -शिक्षक मेगा बैठक संकुल प्राचार्य जी आर सेंगर,संकुल समन्वयक देवराम साहू, विद्युत विभाग के अनुविभागीय अभियंता विवेक कुमार पटेल सहित सभी स्कूलों के प्रधान पाठक, शिक्षक और पालक उपस्थित रहे। पालक -शिक्षक मेगा बैठक में अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया गया।

ग्राम पंचायत सुकली की भी भागीदारी

इस मेगा बैठक में ग्राम पंचायत सुकली के सरपंच राजेन्द्र किशोर,पंच दिलीप कुमार चन्द्रा, शासकीय प्राथमिक शाला सुकली के एस एम सी के अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल, एस एम सी सदस्य पुरूषोत्तम चौहान, तिजऊ राम पटेल, रोहित कुमार पटेल, प्रहलाद प्रधान, बिहारी लाल जायसवाल, दिलीप कुमार भारती, उत्तरा कुमार साहू, शिक्षाविद अवध राम प्रधान, संतोषी जायसवाल, जमुना,रामकुमारी, लुपेश्वर, प्रधान पाठिका सरिता चन्द्रा सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए। इस मेगा पीटीएम में पालकों और शिक्षकों ने बच्चों के बेहतर शिक्षा के लिए स्कूलों में सकारात्मक वातावरण तैयार करने का संकल्प दोहराया।

Related Articles

Leave a Comment