सुकली । सोमवार को छत्तीसगढ़ के बालौदा बाज़ार जिला के PMKSY 2.0-WDC/1 Kasdol में वाटरशेड यात्रा के दौरान मटिया में रैली निकालकर भूमिपूजन कार्य, सुकली में पानी की पाठशाला के साथ साथ रंगोली प्रतियोगिता, ड्राइंग प्रतियोगिता, सांस्कृतिक नृत्य, शपथ ग्रहण, तथा जल एवं मृदा संरक्षण के वृष्टि रूप में व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

साथ ही जलग्रहण समिति ग्राम कौवताल में कैक्टस प्लांटेशन में श्रमदान किया गया।


इन सभी कार्यक्रमों में उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक दीपक कुमार नायक, अनुविभागीय कृषि अधिकारी जयइंद्र कंवर,परियोजना अधिकारी नारद कुमार भारद्वाज , वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी धनेश्वर साय, टेक्निकल एक्सपर्ट शुभम किंडो , लेखपाल रिखी राम वर्मा WDT सालिक राम यादव ,WDT दीपक चौहान, WDT सरिता साहू , सर्वेयर भूपेंद्र साहू , सर्वेयर ठाकुरराम ध्रुव, जलग्रहण समिति के अध्यक्ष ,सचिव एवं स्व-सहायता समूहों के सदस्यगण उपस्थित हुए । कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया ।।

