Home छत्तीसगढ़बलौदा बाजार Cg News: स्कूटी से अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी,आरोपी से 1,40,000 कीमत का जप्त।

Cg News: स्कूटी से अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी,आरोपी से 1,40,000 कीमत का जप्त।

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

गांजा परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी वाहन एवं एक मोबाइल भी किया गया जप्त

RajatkiranNews गिरौदपुरी। बलौदा बाजार के गिरौदपुरी पुलिस ने स्कूटी से गांजा की तस्करी करने वाले आरोपी को नाकेबंदी कर गिरफ्तार किया है । आरोपी के पास से एक लाख 40हजार का गांजा जप्त किया गया है। पुलिस के मुताबिक “ऑपरेशन विश्वास” के तहत चौकी गिरौदपुरी पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों, अवैध महुआ शराब बनाने वाले, जुआ सट्टा एवं मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले अंवैधानिक तत्वों की धरपकड कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में स्कूटी वाहन के माध्यम से गांजा की तस्करी करने वाले एक आरोपी को पकड़ा गया है।

मुखबिर की सूचना पर 02अक्टूबर2024 को गिरौदपुरी से सहायक उप निरीक्षक देवानंद माथुर, प्रधान आरक्षक जितेंद्र साहू, नरेंद्र साहू, आरक्षक धनीराम कैवर्त, लुकेश्वर पुरैना की पुलिस टीम द्वारा ग्राम मटिया-नरधा सड़क मार्ग में नाकाबंदी कर एक संदिग्ध स्कूटी वाहन को रोका गया।
इस दौरान स्कूटी में एक व्यक्ति उजेष्टी चौहान उम्र 37 वर्ष सवार था। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा स्कूटी वाहन एवं उसमें सवार व्यक्ति उजेष्टी चौहान का सूक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया गया, जिसमें आरोपी उजेष्टी चौहान एवं स्कूटी वाहन में छुपा कर रखे गए अलग-अलग झिल्ली के पैकेट में बंधा अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। तलाशी कार्रवाई पश्चात स्कूटी में मिले गांजा का विधिवत तौल कार्यवाही कराया गया, जिसमें कुल 14 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। जिसे विधिवत जप्त किया गया है।

उक्त गांजा का बाजार मूल्य 1,40,000 रूपए है। साथ ही आरोपी से स्कूटी वाहन क्रमांक CG06 GY 4972 एवं एक मोबाइल को भी जप्त किया गया है। प्रकरण में पुलिस चौकी गिरौदपुरी थाना गिधौरी में 20 B NDPS एक्ट के तहत अपराध क्र. 219/2024 पंजीबध्द कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया जारी है। आरोपी उजेष्टी चौहान सारंगढ़ -बिलाईगढ़ जिला के ग्राम खैरा, थाना सलिहा का निवासी है।

Related Articles

Leave a Comment