Home राजधानी Raigarh News : झारखंड के बरही विधानसभा क्षेत्र में धुआंधार जनसंपर्क कर रहे भाजपा महामंत्री अरुणधर दीवान, झारखंड में तुष्टिकरण की राजनीति खत्म करने कार्यकर्ताओं को दिलाया संकल्प

Raigarh News : झारखंड के बरही विधानसभा क्षेत्र में धुआंधार जनसंपर्क कर रहे भाजपा महामंत्री अरुणधर दीवान, झारखंड में तुष्टिकरण की राजनीति खत्म करने कार्यकर्ताओं को दिलाया संकल्प

by P. R. Rajak
0 comment

झारखंड को गांधी परिवार का एटीएम बनने से रोकने महामंत्री अरूणधर दीवान ने की अपील

Rajat Kiran desk: झारखंड राज्य के विधानसभा चुनाव के दौरान झारखंड प्रवास पर रायगढ़ जिला भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री अरुण धर दीवान ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा झारखंड की जनता इस प्रदेश को गांधी परिवार का एटीएम बनने से रोके इसके लिए भाजपा की सरकार जरूरी है । चुनाव की घोषणा होते ही महामंत्री दीवान प्रदेश के छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के साथ सघन प्रचार पर हैं।

चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर महामंत्री अरुण ने कहा 6 मंडल के 64 से अधिक पंचायतों का दौरा पूरा कर चुके हैं। पार्टी से सोशल मीडिया के जरिए भेजी जा रही जानकारी के अनुसार हर दिन पंचायतो , शक्ति केन्द्रों में , और बूथ स्तर तक जाकर चुनाव में जीत दर्ज करने हेतु कार्यकर्ताओं में जोश फूक रहे हैं।बरही विधानसभा क्षेत्र में चुनावी तैयारियों के मद्देनजर अरुणधर दीवान ने विभिन्न पंचायतों में बैठक की। इसी क्रम में खोड़ाहर पंचायत , केदारुत पंचायत और गौरियकर्मा पंचायत में जनसंपर्क अभियान और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की।बैठक को संबोधित करते हुए अरुणधर दीवान ने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही मोदी गारंटी योजना के साथ साथ बहुत से जन हितकारी योजना को लागू किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि गो गो दीदी योजना के तहत 2100 रुपए व त्योहार के मौके पर गैस सिलेंडर 500 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। और रक्षाबंधन एवं दीपावली के मौके पर मुक्त सिलेंडर भी दिए जाएंगे। इसके अलावा 2 लाख 87 हजार युवाओ को रोजगार भी प्रदान किया जाएगा एवं प्रशिक्षण। 21 लाख आवास का निर्माण किया जाएगा व मुफ्त में बालू भी दी जाएगी । 65 हजार अनुबंध कर्मियों का नियमितीकरण भी भाजपा के वादे में शामिल है।

Related Articles

Leave a Comment