*भाजीबीमा निगम में निखिल बानी ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ इतिहास रचा*
सारंगढ़। भाजीबीनि शाखा सारंगढ में निखिल कुमार बानी ने व्यवसाय में अपना ही रिकार्ड तोड़ा इससे पहले 75 लाख प्रीमियम कर 22 – 23 में पूरे सारंगढ शाखा में प्रथम स्थान प्राप्त किये थे इस बार 24 – 25 में 91लाख प्रिमियम कर पूरे रायगढ़ में प्रथम स्थान पर है । भाजीबीनि के द्वारा मार्च मेनिया प्रतियोगिता में पूरे बिलासपुर डिविजन में सिर्फ निखिल कुमार बानी एक मात्र अभिकर्ता ने एशिया का टूर सपत्निक क्वालीफाई किया, साथ ही साथ भाजीबीनिके क्लब में से ग्लैक्सी क्लब को पहले साल क्वालीफाई कर लिए है । ये पहला lic एजेंट है जो की कई इतिहास रच चूके है । रायगढ़ शाखा के सीनियर ब्रांच मैनेजर केसी खोटे सर व एबीएम पंकज केशरवानी व पूरे रायगढ़ शाखा ने पूरे रायगढ़ में टॉप रहने पर के मार्च मेनिया व ग्लैक्सी क्लब की बहुत बहुत बधाई दिया ।इसी तरह सारंगढ के शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार एवम् विकास अधिकारी लीलाधर प्रसाद देवांगन,चंद्रशेखर दुबे विकास अधिकारी, तिर्की सर ,राठिया सर के द्वारा बधाई दिया गया एवम भविष्य में आप आगे बढ़़ते जाएं की शुभकामना दिए । निखिल ने भाजीबीनिगम में और उपलब्धियां हासिल किए है। छठवीं बार लगातार 19-20 से 24-25 तक MDRT ( मिलियन डॉलर राउंड टेबल)की अहर्ता प्राप्त कर चुके है । निखिल बानी द्वारा इस सभी उपलब्धि के लिए अपने माता-पिता, भाई दीदी- जीजा, समाज एवं दोस्तो की वजह से इन सभी उपलब्धि को हासिल कर पाया हूं । निखिल ने बताया कि – आगे भविष्य में अपने काम को आगे निरन्तरता बनाये रखूंगा , समाज व बढ़ो का आशीर्वाद से आगे और भी बड़ा कार्य करूंगा।सारंगढ़। भाजीबीनि शाखा सारंगढ में निखिल कुमार बानी ने नया व्यवसाय में अपना ही रिकार्ड को तोड़ा इससे पहले 75 लाख प्रीमियम कर 22 – 23 में पूरे सारंगढ शाखा में प्रथम स्थान प्राप्त किये थे इस बार 24 – 25 में 91लाख प्रिमियम कर पूरे रायगढ़ में प्रथम स्थान पर है । भाजीबीनि के द्वारा मार्च मेनिया प्रतियोगिता में पूरे बिलासपुर डिविजन में सिर्फ निखिल कुमार बानी एक मात्र अभिकर्ता ने एशिया का टूर सपत्निक क्वालीफाई किया, साथ ही साथ भाजीबीनिके क्लब में से ग्लैक्सी क्लब को पहले साल क्वालीफाई कर लिए है । ये पहला lic एजेंट है जो की कई इतिहास रच चूके है । रायगढ़ शाखा के सीनियर ब्रांच मैनेजर केसी खोटे सर व एबीएम पंकज केशरवानी व पूरे रायगढ़ शाखा ने पूरे रायगढ़ में टॉप रहने पर के मार्च मेनिया व ग्लैक्सी क्लब की बहुत बहुत बधाई दिया ।इसी तरह सारंगढ के शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार एवम् विकास अधिकारी लीलाधर प्रसाद देवांगन,चंद्रशेखर दुबे विकास अधिकारी, तिर्की सर ,राठिया सर के द्वारा बधाई दिया गया एवम भविष्य में आप आगे बढ़़ते जाएं की शुभकामना दिए । निखिल ने भाजीबीनिगम में और उपलब्धियां हासिल किए है। छठवीं बार लगातार 19-20 से 24-25 तक MDRT ( मिलियन डॉलर राउंड टेबल)की अहर्ता प्राप्त कर चुके है । निखिल बानी द्वारा इस सभी उपलब्धि के लिए अपने माता-पिता, भाई दीदी- जीजा, समाज एवं दोस्तो की वजह से इन सभी उपलब्धि को हासिल कर पाया हूं । निखिल ने बताया कि – आगे भविष्य में अपने काम को आगे निरन्तरता बनाये रखूंगा , समाज व बढ़ो का आशीर्वाद से आगे और भी बड़ा कार्य करूंगा।
