Home रायगढ़ नवनियुक्त जिला कांग्रेस कमेटी का पदभार ग्रहण एवं कांग्रेस कार्यकर्ता परिचय सम्मेलन”,गुरुवार सत्रह अप्रैल को सारंगढ के साहू धर्मशाला में

नवनियुक्त जिला कांग्रेस कमेटी का पदभार ग्रहण एवं कांग्रेस कार्यकर्ता परिचय सम्मेलन”,गुरुवार सत्रह अप्रैल को सारंगढ के साहू धर्मशाला में

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

“पदभार ग्रहण एवं कांग्रेस कार्यकर्ता परिचय सम्मेलन”,गुरुवार सत्रह अप्रैल को सारंगढ के साहू धर्मशाला में

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के नवनियुक्त जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ताराचंद देवांगन (पूर्व मंडी अध्यक्ष) का पदभार ग्रहण एवं कांग्रेस कार्यकर्ता परिचय सम्मेलन जिला मुख्यालय साहू धर्मशाला रानीसागर सारंगढ़ में दिनांक 17 अप्रैल 2025 दिन गुरुवार समय दोपहर 3:00 बजे से जिला मुख्यालय साहू धर्मशाला रानी सागर सारंगढ़ में अतिथियों उत्तरी गनपत जांगडे (विधायक सारंगढ़), कविता प्राण लहरें (विधायक बिलाईगढ़), आलोक चंद्राकर (प्रभारी जिला कांग्रेस कमेटी), पुष्पा देवी सिंह (पूर्व सांसद), चंद्रदेव राय (पूर्व संसदीय सचिव) पदमा घनश्याम मनहर (पूर्व विधायक), माननीय प्रकाश नायक (पूर्व विधायक), सोनी अजय बंजारे (अध्यक्ष नगर पालिका सारंगढ़) संदीप अग्रवाल सारंगढ़ विधानसभा कांग्रेस प्रभारी) अरुण मालाकार (पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष) की उपस्थिति में संपन्न होगा।

Related Articles

Leave a Comment