कमिश्नर ने ऑनलाइन आवेदन एंट्री समय सीमा पर पूर्ण करने के दिए निर्देश
Raigarh News: सुशासन तिहार का प्रथम चरण 11 अप्रैल को समाप्त हो गया है। रायगढ़ नगरनिगम क्षेत्र में आखिरी दिन 2197 आवेदन जमा हुए, जिसमें 2052 आवेदन मांग के एवं 145 आवेदन शिकायत के थे। शनिवार को कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय ने ऑनलाइन आवेदन एंट्री की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने समय सीमा पर आवेदन एंट्री सुनिश्चित करने के निर्देश सभी कंप्यूटर ऑपरेटर एवं संबंधित अधिकारियों को दिए।

8 अप्रैल से सुशासन तिहार 2025 का प्रथम चरण शुरू हुआ था, जिसमें पहले दिन 20 आवेदन मिले थे। इसमें 14 आवेदन मांग के एवं 06 आवेदन शिकायत के थे। इसी तरह 9 अप्रैल को 307 आवेदन, जिसमें 288 आवेदन मांग के एवं 19 आवेदन शिकायत के थे। 10 अप्रैल को 502 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 551 मांग के एवं 51 आवेदन शिकायत के थे। इसी तरह 11 अप्रैल को सबसे ज्यादा 2197 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 2052 आवेदन मांग के एवं 145 आवेदन शिकायत के थे। आखिरी दिन आवेदन जमा करने वालों की भीड़ निगम कार्यालय में रात 8:00 बजे तक लगी रही। शनिवार को कमिश्नर श्री क्षत्रिय द्वारा कार्यालय का भ्रमण कर सभी ऑनलाइन एंट्री कार्य कर रहे कंप्यूटर ऑपरेटर से चर्चा कर ऑनलाइन एंट्री की समीक्षा की गई। इस दौरान कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने सभी कंप्यूटर ऑपरेटर को समय सीमा पर आवेदन ऑनलाइन एंट्री करने एवं विभाग प्रमुखों को आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित हितग्राहियों को इसकी सूचना देने के निर्देश दिए।