Home रायगढ़ हम राम को मानते है पर राम की नहीं मानते हैं,इसी कारण रहते हैं दुखी, धर्म पत्नी धर्म की ओर और “पत्नी” पतन की ओर ले जाती हैं:– प्रज्ञा दीदी, दानसरा की माताओं के श्रीराम मंदिर का संकल्प अयोध्या के श्रीराम मंदिर के लिए संघर्ष व संकल्प की याद दिला रहा-गोकुल पटनायक। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय ने मंदिर के लिए पांच लाख की घोषणा किया (दीपक थवाईत द्वारा)

हम राम को मानते है पर राम की नहीं मानते हैं,इसी कारण रहते हैं दुखी, धर्म पत्नी धर्म की ओर और “पत्नी” पतन की ओर ले जाती हैं:– प्रज्ञा दीदी, दानसरा की माताओं के श्रीराम मंदिर का संकल्प अयोध्या के श्रीराम मंदिर के लिए संघर्ष व संकल्प की याद दिला रहा-गोकुल पटनायक। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय ने मंदिर के लिए पांच लाख की घोषणा किया (दीपक थवाईत द्वारा)

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

सारंगढ़ सुप्रसिद्ध भागवत व श्रीराम कथा वाचिका प्रज्ञा दीदी ने सारंगढ प्रवास के दौरान नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पाण्डेय के निवास में भोजनोपरांत दानसरा के उस पावन स्थल पर पहुंची जहाँ अपनी महतारी वंदन की मासिक राशि से महाप्रभु मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम का मंदिर बनवा रहीं हैं तथा मंदिर निर्माण स्थल से पहले के मुख्य मार्ग पर दीदी का भव्य स्वागत ग्रामवासियों ने सुमधुर संगीत व पटाखों से किया ,इसके बाद दीदी ने मंदिर निर्माण स्थल पर पूजा अर्चना किया और फिर मंचस्थ हुईं जिसमें उनके साथ प्रख्यात श्रीराम कथा वाचक गोकुलानंद पटनायक नेता श्रवण,नदी प्रहरी राजिम की तिवारी मडम,जिला पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष संजय पाण्डेय, पूर्व विधायक शमशेर सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजेश अग्रवाल, पूर्व जनपद अध्यक्ष अरूण गुड्डू यादव ,सरपंच निषाद सीताराम गुरूजी महाराज गुरूजी प्रसन्न शर्मा सुभाष शर्मा संजीव शर्मा राजू ठाकुर सुनील रावत राजेंद्र महाराज अधिवक्ता दीपक तिवारी प्रेस क्लब जिलाध्यक्ष दीपक थवाईत जी न्यूज से गोविंद बरेठ सहित सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति रही।इस दौरान मंच को सम्बोधित करते हुए गोकुल पटनायक ने कहा कि दानसरा में माताओं द्वारा महतारी वंदन की राशि से श्रीराम मंदिर का निर्माण होते हुए देख उन्हें अयोध्या के श्रीराम मंदिर निर्माण के संघर्ष की कहानी याद आती है जिसमें सैकड़ों नागरिकों ने अपने प्रभू श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए अपने प्राणों का बलिदान किया था वैसा ही त्याग हमारे दानसरा की महिलाएं कर रहीं हैं ।वहीं प्रज्ञा दीदी ने कहा कि दानसरा की माताओं का श्रीराम मंदिर का संकल्प अपने आप में ही इतना पुनीत है कि धरा ही उसे किसी ना किसी रूप में पूरा करवा लेगी तथा यहां सभी धर्मपत्नियां बैठीं हैं जो अपने पतियों को धर्म की ओर ले जा रही हैं और कुछ पत्नियों द्वारा पतियों को पतन के मार्ग पर ले जाती हैं तथा हम राम को मानते हैं पर राम की नहीं मानते हैं इसी कारण दुखी रहते हैं अगर हम रामजी के आदर्शों को अपना लें तो हमें मोक्ष भी प्राप्त हो सकता है।इसके बाद प्रज्ञा दीदी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजेश अग्रवाल के परिवार से मिलकर रायपुर की ओर प्रस्थान कर गईं।

Related Articles

Leave a Comment