Raigarh News: रायगढ़ विधायक और प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचयात कोयलंगा में मुख्यमंत्री मोबाइल टॉवर योजना का शुभारंभ करते हुए कहा इस सुदूर वनांचल क्षेत्र में मोबाइल टावर की मांग बहुप्रतीक्षित रही है। स्थानीय जनता ने सबसे बड़ी जरूरत मोबाइल टॉवर बताया था। स्थानीय जनता की मांग के मद्देनजर इस अंचल की मांग को हमने पूरा किया।
श्री चौधरी ने कहा विधान चुनाव के बाद विष्णु देव साय सरकार ने जन हित से जुड़ी सड़क, बिजली ,पानी ,नाली, सामुदायिक भवन, धार्मिक भवन जैसी बहुत सी मांगें पूरी की हैं। लेकिन कोयलंगा ग्राम वासियों ने इस गांव में मोबाइल टावर की मांग की हमने निजी कंपनियो से चर्चा करते हुए टावर लगाया। विधायक ओपी ने कहा जनता की मांगों को पूरा करना विष्णु देव साय सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। मोबाइल टावर के प्रारंभ होने से गांव वालों को चेहरे मे आज प्रसन्नता का भाव नजर आ रहा यही हमारी राजनैतिक पूंजी है।