Home छत्तीसगढ़ Raigarh News : महापौर प्रत्याशी जीवर्धन के साथ वार्ड में सुरेश गोयल का जनसंपर्क, पार्टी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह

Raigarh News : महापौर प्रत्याशी जीवर्धन के साथ वार्ड में सुरेश गोयल का जनसंपर्क, पार्टी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह

by P. R. Rajak
0 comment

Raigarh News : नगर निगम चुनाव की वोटिंग को लेकर पूरे शहर में इन दिनों जमकर चर्चाएं हो रही है। वोटिंग में सिर्फ तीन दिन का समय शेष रहने से अपने – अपने प्रचार – प्रसार में कोई कमी नहीं कर रहे हैं जिससे शहर का माहौल भी चुनावी माहौल में पूरी तरह से रंग गया है। वार्ड नंबर 19 के भाजपा प्रत्याशी सुरेश गोयल भी अपनी टीम के कार्यकर्ता साथियों के साथ विगत सप्ताह भर से अनवरत जनसंपर्क कर वार्ड वासियों का आशीर्वाद व समर्थन बटोर रहे हैं। जनसमर्थन व जन आशीर्वाद पाने के लिए आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता गुरुपाल भल्ला, श्रीकांत सोमावार, बीजेपी के महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान व टीम के साथियों के साथ प्रत्याशी सुरेश गोयल ढ़ोल नगाड़े की धूम के साथ वार्ड में परिभ्रमण करते हुए हर घर के सदस्यों से बड़ी आत्मीय से मिले और उनका चरण छूकर आशीर्वाद लिए।

विकास में आएगी और गति –

बीजेपी प्रत्याशी सुरेश गोयल ने कहा कि अभी केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार होने से हमारे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्तमंत्री ओपी चौधरी के विशेष मार्गदर्शन में विकास कार्य राज्य व हमारे जिले में तीव्र गति से हो रहा है। वहीं शहर में भी आप सभी के आशीर्वाद से भाजपा की जीत होगी तो शहर का और भी बेहतर ढंग से सर्वांगीण विकास होगा। जिसका लाभ शहरवासियों को मिलेगा। बीजेपी पार्टी जनता की सेवा और राज्य के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित भी है।

आज वार्ड जनसमर्थन के दौरे बीजेपी महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान, वार्ड नंबर 19 के प्रत्याशी सुरेश गोयल, बीजेपी के वरिष्ठ नेता गुरुपाल भल्ला, श्रीकांत सोमवार, रत्थूगुप्ता, बलबीर शर्मा, अनूप रतेरिया, ओमी सतपाल बग्गा, महेश कांकरवाल, अजय शर्मा, प्रदीप श्रृंगी, अधीश रतेरिया, श्रवण केजरीवाल, दीपक मित्तल,अरविन्द अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, राजदीप, अमन, विमल अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, नरेश गोरख, गगन भल्ला ,हर्षपाल बग्गा, सुमित शर्मा इसी तरह महिला टीम से सविता अग्रवाल, राधा नेहा अग्रवाल, सोनू ममता अग्रवाल,अंकिता अग्रवाल,राजकुमारी अग्रवाल, किरण अग्रवाल, निकिता अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल, आर्ची अग्रवाल, सहित अनेक सदस्यों की उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Comment