Home छत्तीसगढ़ Raigarh News : गणतंत्र दिवस पर रायगढ़ पुलिस कार्यालय और थाना चौकियों में ध्वजारोहण, शहीद परिवारों का सम्मान

Raigarh News : गणतंत्र दिवस पर रायगढ़ पुलिस कार्यालय और थाना चौकियों में ध्वजारोहण, शहीद परिवारों का सम्मान

by P. R. Rajak
0 comment

Raigarh News: गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर रायगढ़ पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर सशस्त्र जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और राष्ट्रगान की गूंज ने समारोह को गरिमा प्रदान की।

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा, उप पुलिस अधीक्षक सुशांतो बनर्जी, उप पुलिस अधीक्षक साधना सिंह, नगर निरीक्षक सुखनंदन पटेल सहित कार्यालयीन स्टाफ मौजूद रहा।

जिले के विभिन्न थाना, चौकियों और रक्षित केंद्रों में भी गणतंत्र दिवस समारोह उत्साहपूर्वक मनाया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी थाना प्रभारियों ने अपने क्षेत्रों में निवासरत शहीद परिवारों से मुलाकात की। इन अधिकारियों ने शहीदों के परिजनों का कुशलक्षेम जाना और उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देकर उनका सम्मान किया।

Related Articles

Leave a Comment