Home छत्तीसगढ़ Raigarh News : भाजपा का टिकट वितरण; गुटीय राजनीति को पटखनी,वरिष्ठ नेताओं के पसंद का रखा गया विशेष ध्यान। ओपी चौधरी की सधी राजनीति,संगठन को मिला महत्व वहीं नए चेहरों एवं युवाओं को प्राथमिकता

Raigarh News : भाजपा का टिकट वितरण; गुटीय राजनीति को पटखनी,वरिष्ठ नेताओं के पसंद का रखा गया विशेष ध्यान। ओपी चौधरी की सधी राजनीति,संगठन को मिला महत्व वहीं नए चेहरों एवं युवाओं को प्राथमिकता

by P. R. Rajak
0 comment

Raigarh News: नगरनिगम चुनाव के लिए भाजपा की अधिकृत सूची आते ही विरोधी खेमे में सन्नाटा छा गया है। भाजपा से जुड़े सभी वरिष्ठ नेता अपने चहेतो को टिकट दिलाने में सफल हुए।ज्ञबताया जाता है कि विधानसभा चुनाव में ओपी चौधरी के लिए जीत की भूमिका निभाने वाले सभी वरिष्ठ नेताओं की पसंद का ध्यान रखा गया और पहली बार भाजपा की सूची देखकर यह आभाष हो रहा है कि भाजपा ने गुटीय राजनीति की खाई को पाटने में आशातीत सफलता पाई है।

जारी सूची में 19 महिलाओं को टिकट दी गई वही जाति गत समीकरण को ध्यान में रखते हुए पिछड़ा , अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक सहित आदिवासी वर्ग से जुड़े महिला- पुरुष वर्ग को प्रतिनिधित्व मिला। वहीं पार्टी से जुड़े वरिष्ठ पार्षदों में पूनम पटेल सोलंकी, मुक्ति नाथ बबुआ,अशोक यादव,महेश शुक्ला,संतोषी ,पदुमलाल प्रजा, पंकज कंकरवाल,शोभा अरुण देवांगन,आशीष ताम्रकार, नारायण पटेल, कौशलेश मिश्रा,राजेंद्र ठाकुर की पत्नी सरिता ठाकुर,नब्बू खान खुलू सारथी की पत्नी सुमित्रा खोलु आरती को उनके पसंदीदा वार्ड से टिकट दिया गया।

चर्चा है कि पूर्व विधायक विजय अग्रवाल की पसंद का ध्यान रखते हुए पूनम पटेल सोलंकी, कौशलेश मिश्रा, मुक्त नाथ बबुआ,अन्नू सारथी,अमित शर्मा,महेश शुक्ला,अशोक यादव,कुंदन देहरी,शोभा अरुण देवांगन,विजय चौहान को टिकट दिया गया ।वही स्वर्गीय रोशन लाल के बेटे गौतम की पसंद को खास तौर पर ध्यान में रख कर मालती सिंह,पंकज कंकरवाल, हरि शराफ,सूरज शर्मा,नब्बू नवाब खान,सरिता राजेंद्र ठाकुर,संगीता मूक देव यादव,को टिकट दिया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल नेहा देवांगन,त्रिवेणी डहरे जानकी भारद्वाज,डिग्री साहू,अंशुल टुटेजा,आशा खड़िया, को टिकट दिलाने में सफल रहे ।

वरिष्ठ भाजपा नेता विवेक रंजन सिन्हा श्वेता क्षत्रिय ,अजय शंकर मिश्रा,को टिकट दिलाने में सफल रहे। वही भोजपुरी समाज से मालती सिंह, ब्राह्मण समाज से अमित शर्मा सूरज शर्मा, अजय शंकर मिश्रा कोशलेश मिश्रा महेश शुक्ला, आदिवासी समाज से संतोषी पदुम लाल प्रजा, आनंद भगत आशा खड़िया,सुमित्रा खोलु सारथी,अनुसूचित जाति से जानकी भारद्वाज,मनोहर राम कोशिक,अन्नू सारथी, त्रिनिशा चौहान,विजय चौहान,कुंदन देहरी,पिछड़ा वर्ग से डिग्री लाल साहू नेहा देवांगन ज्योति यादव दीप माला देवांगन अशोक यादव पूनम पटेल सोलंकी सरिता केशव जायसवाल पंकज कंकरवाल,आशीष ताम्रकार,संगीता मूक देव यादव, रामा धार साहू विष्णु चरण पटेल, मोनिता पटेल,हरि शराफ़ को टिकट देकर सामाजिक समीकरण को साधा गया।

धर्मांतरण के खिलाफ बिगुल फूंकने वाले युवा तुर्क एवं नए चेहरे मे अंशुल टुटेजा अजय मिश्रा नेहा देवांगन अमित शर्मा मनोहर राम कौशिक, त्रिनिशा चौहान कुंदन देहरी दीप माला देवांगन (बबलू गुप्ता)को टिकट दिया गया।। टिकट आबंटन का दौरान नए चेहरों के साथ साथ संगठन को भी महत्व दिया गया है। डिग्री लाल साहू, नेहा देवांगन सूरज शर्मा रोशनी बाई धीवर, मुक्ति नाथ बबुआ,सरिता राजेंद्र ठाकुर अंशु टुटेजा दीप माला देवांगन (बबलू गुप्ता)को टिकट देने में इसी तर्क को प्रमुख आधार माना जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment