Home रायगढ़ मुख्यमंत्री साय ने किया137 करोड के कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण,उद्योगों की स्थापना के लिए भूमि का आबंटन,नवीन छात्रावास की स्वीकृति व शेष मांगों की पूर्ति का आश्वासन

मुख्यमंत्री साय ने किया137 करोड के कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण,उद्योगों की स्थापना के लिए भूमि का आबंटन,नवीन छात्रावास की स्वीकृति व शेष मांगों की पूर्ति का आश्वासन

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

मुख्यमंत्री साय ने किया137 करोड के कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण

कार्ड में नगरपालिका अध्यक्ष का नाम नहीं
सारंगढ आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय केबिनेट की बैठक मैं व्यस्तता के कारण चार बजे सारंगढ के खेलभांठा मैदान पहुंचे जहां उनके साथ उप मुख्यमंत्री अरूण साव व जिला प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा भी कार्यक्रम में शामिल हुए मंच पर इन अतिथियों के साथ सासंदगण राधेश्याम राठिया व कमलेश जांगडे विधायक द्य उत्तरी जांगडे व कविता लहरे पूर्व विधायक गण निर्मल सिंहा, केराबाई मनहर व कामदा जोल्हे तथा जिलाध्यक्ष भाजपा ज्योति पटेल व पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष जालान जगन्नाथ केशरवानी दुर्गा ठाकुर अमित अग्रवाल अरविंद हरिप्रिया मनोज जायसवाल कुलकित चंद्रा दीनानाथ खुंटे हरिनाथ खुंटे इत्यादि मचंस्थ रहे ।कार्यक्रम को प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा व अरूण साव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सांय सांय मोदी की गारंटी पूरी हो रही है व विकास की गंगा बह रही है वहीं विष्णु देव साय ने कहा कि वे सारंगढ क्षेत्र के दो बार सांसद रह चुके हैं उन्हें सारंगढ क्षेत्र से विशेष लगाव है तथा नवीन जिला कार्यालय व जिला अस्पताल के भूमि पूजन सहित उन्होंने 137 करोड के विकास कार्यों का लोकार्पण किया तथा आज की घोषणा में उद्योगों की स्थापना के लिए जमीन आबंटन की घोषणा प्रमुख रही।कार्यक्रम में कमिश्नर डी आई जी कलेक्टर एसपी जिला व तहसील के पदाधिकारियों व हजारों नागरिकों की उपस्थिति रही।कार्ड में नगरपालिका अध्यक्ष का नाम नहीं

सारंगढ आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय केबिनेट की बैठक मैं व्यस्तता के कारण चार बजे सारंगढ के खेलभांठा मैदान पहुंचे जहां उनके साथ उप मुख्यमंत्री अरूण साव व जिला प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा भी कार्यक्रम में शामिल हुए मंच पर इन अतिथियों के साथ सासंदगण राधेश्याम राठिया व कमलेश जांगडे विधायक द्य उत्तरी जांगडे व कविता लहरे पूर्व विधायक गण निर्मल सिंहा, केराबाई मनहर व कामदा जोल्हे तथा जिलाध्यक्ष भाजपा ज्योति पटेल व पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष जालान जगन्नाथ केशरवानी दुर्गा ठाकुर अमित अग्रवाल अरविंद हरिप्रिया मनोज जायसवाल कुलकित चंद्रा दीनानाथ खुंटे हरिनाथ खुंटे इत्यादि मचंस्थ रहे ।कार्यक्रम को प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा व अरूण साव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सांय सांय मोदी की गारंटी पूरी हो रही है व विकास की गंगा बह रही है वहीं विष्णु देव साय ने कहा कि वे सारंगढ क्षेत्र के दो बार सांसद रह चुके हैं उन्हें सारंगढ क्षेत्र से विशेष लगाव है तथा नवीन जिला कार्यालय व जिला अस्पताल के भूमि पूजन सहित उन्होंने 137 करोड के विकास कार्यों का लोकार्पण किया तथा आज की घोषणा में उद्योगों की स्थापना के लिए जमीन आबंटन की घोषणा प्रमुख रही।कार्यक्रम में कमिश्नर डी आई जी कलेक्टर एसपी जिला व तहसील के पदाधिकारियों व हजारों नागरिकों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Comment