49
सरायपाली बसना से ग्राम सागरपाली से सरसींवा तक की सडकों पर गढ्ढे ही गढ्ढे हो गए जिससे इस मार्ग पर वाहनों की बात तो छोडिए पैदल चलना भी दूभर हो गया है क्योंकि इस मार्ग पर वाहनों के चलने से धूल का गुबार सा उडता है जिससे मार्ग भी नजर नहीं आता और आसपास के नागरिक भी धूल के गुबार में सने जा रहे हैं।नागरिकों ने सम्बंधितों से शीघ्र ही उक्त मार्ग को बनाने की मांग किया है।