Home छत्तीसगढ़ Raigarh News : खरीदी केंद्र से धान परिवहन कर रहे ट्रक में लगीआग,700 बोरी धान में से करीब 100 बोरी आग से प्रभावित

Raigarh News : खरीदी केंद्र से धान परिवहन कर रहे ट्रक में लगीआग,700 बोरी धान में से करीब 100 बोरी आग से प्रभावित

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

Raigarh News: शनिवार की देर शाम धान खरीदी के उपरांत समिति से मिलिंग के लिए धान उठाव कर लेकर जा रहे ट्रक में कुसमुरा के पास आग लग गई। ट्रक के केबिन में मेकेनिकल फाल्ट के चलते आग लगी। जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर फायर ब्रिगेड द्वारा ट्रक में लगी आग पर काबू पाया गया। जिला खाद्य अधिकारी खुमेश्वर सिंह ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।

ट्रक में मिलर द्वारा समिति से उठाव कर 700 बोरी धान मिलिंग के लिए परिवहन किया जा रहा था। प्राथमिक आंकलन में आग लगने से करीब 100 बोरी धान के जलने की आशंका है। शेष 600 बोरी धान सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि मिलर द्वारा डीओ जारी करवा कर धान का उठाव किया गया था और इस दुर्घटना से शासकीय संपत्ति को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है।

Related Articles

Leave a Comment