Raigarh News : रायगढ़ नगरनिगम चुनाव को लेकर आज कलेक्टोरेट के सृजन सभागार में वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई। वार्ड आरक्षण के बाद कुछ लोगों के चेहरे पर मुस्कान दिखी तो कहीं मायूसी नजर आई।कुछ को राजनीतिक जमीन खिसकती नजर आई तो कुछेक के चेहरे राजनीतिक वजूद बनाने का अवसर मिलने की संभावना के भाव महसूस हो रहे थे। वार्ड आरक्षण के साथ आगामी नगरनिगम चुनाव के लिए नया राजनीतिक परिदृश्य उभरने के संकेत भी स्पष्ट हो गये। पार्षद पद के लिए रायगढ़ नगरनिगम के 48 वार्डों चुनाव होना है। हालांकि अब तक नगरनिगम चुनाव की घोषणा तो नहीं हुई है, लेकिन वार्ड आरक्षण होने से जल्द ही चुनाव के तिथि की घोषणा जल्द होने की संभावना जताई जा रही है।

आज हुए वार्डों के आरक्षण से स्पष्ट हो गया कि अलग-अलग वार्डों में किस वर्ग के लिए सीट आरक्षित रहेगी। नगर निगम के 48वार्डों में से जहां अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आठ वार्डों का आरक्षण किया गया। वहीं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए पांच सीट आरक्षित की गई। इसी तरह ओबीसी वर्ग के लिए 11 वार्डों का आरक्षण किया गया। इस 24 वार्ड आरक्षण मुक्त घोषित किए गए।इस आरक्षण प्रक्रिया में महिला वर्ग के लिए सीटें आरक्षित हुईं हैं, जिसमें 15 सीटें शामिल हैं। खास बात यह रही कि वार्ड आरक्षण के साथ आगामी चुनाव के लिए संभावित दावेदारों में जहां खासा उत्साह नजर आया। वहीं वार्डों के आरक्षण से प्रभावित संभावित दावेदारों में मायूसी भी देखी गई। आपको को बता दें वार्ड आरक्षण के चलते अनेक पार्षदों को मौजूदा वार्ड से चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिल पाएगा। जिससे ऐसे मौजूदा पार्षदों के चेहरे पर चुनाव नहीं लड़ पाने का दर्द भी साफ महसूस किया जा सकता था।
किस वार्ड की सीट किस वर्ग के हिस्से में

वार्ड क्रमांक 1- ओबीसी मुक्त, वार्ड क्रमांक 2- सामान्य महिला, वार्ड क्रमांक 3- एसटी, वार्ड क्रमांक 4-एससी, वार्ड क्रमांक 5-एसटी, वार्ड क्रमांक 6-सामान्य महिला, वार्ड क्रमांक 7- सामान्य, वार्ड क्रमांक 8-ओबीसी महिला, वार्ड क्रमांक 9एवं10-सामान्य, वार्ड क्रमांक 11-एससी, वार्ड क्रमांक 12एवं13-सामान्य, वार्ड क्रमांक 14-ओबीसी महिला, वार्ड क्रमांक 15-सामान्य, वार्ड क्रमांक 16,17एवं18-ओबीसी, वार्ड क्रमांक 19,20एवं 21-सामान्य, वार्ड क्रमांक22-ओबीसी महिला, वार्ड क्रमांक 23-ओबीसी, वार्ड क्रमांक 24-सामान्य, वार्ड क्रमांक 25एवं 26-सामान्य महिला, वार्ड क्रमांक 27-ओबीसी, वार्ड क्रमांक 28-सामान्य, वार्ड क्रमांक 29-एससी महिला, वार्ड क्रमांक 30-सामान्य, वार्ड क्रमांक 31-एससी महिला, वार्ड क्रमांक 32-सामान्य, वार्ड क्रमांक 33-एससी, वार्ड क्रमांक 34-सामान्य, वार्ड क्रमांक 35- सामान्य महिला, वार्ड क्रमांक 36-एससी, वार्ड क्रमांक 37-एससी महिला, वार्ड क्रमांक 38-एससी, वार्ड क्रमांक 39-ओबीसी महिला, वार्ड क्रमांक 40-सामान्य महिला, वार्ड क्रमांक 41-एसटी महिला, वार्ड क्रमांक 42-ओबीसी, वार्ड क्रमांक 43-सामान्य, वार्ड क्रमांक 44-सामान्य महिला, वार्ड क्रमांक 45-सामान्य, वार्ड क्रमांक 46-एसटी, वार्ड क्रमांक 47-एसटी महिला, वार्ड क्रमांक 48-सामान्य।
Raigarh News, cg News, rajat Kiran News, nagar nigam ward reservations,