Home छत्तीसगढ़ Raigarh News : स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल का किया निरीक्षण, कहा हमारी प्राथमिकता मरीजों को मिले बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं।

Raigarh News : स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल का किया निरीक्षण, कहा हमारी प्राथमिकता मरीजों को मिले बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं।

by P. R. Rajak
0 comment


सीएचसी पुसौर पहुंचकर ओपीडी पंजीयन की ली जानकारी, दवाईयों के बेहतर रख-रखाव के दिए निर्देश

Raigarh News: गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ ने संत बाबा गुरु घासीदास जी स्मृति शा.चिकित्सालय रायगढ़ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ओपीडी एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न वार्डों का निरीक्षण करते हुए सिकल सेल यूनिट संचालन की जानकारी ली। साथ ही चिल्ड्रन वार्ड, मेजर ओटी का अवलोकन किया।

इस दौरान कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव उपस्थित रहे।अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ ने नेत्र जांच विभाग एवं सर्जरी वार्ड का निरीक्षण किया। डीन मेडिकल कालेज डॉ.विनीत कुमार जैन ने वार्ड में बेड एवं स्टाफ कमी की समस्या से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर समस्याओं को अतिशीघ्र दूर करने एवं सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए प्रयास किया जाएगा। उन्होंने अस्पताल में मिल रही सुविधाओं और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वर्तमान की सुविधा अनुसार इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर है। वहीं परिजनों के रूकने की व्यवस्था नहीं है, इसके लिए कार्य किया जाएगा। अस्पताल में जो भी कमियां नजर आयी है उसे दूर किया जाएगा। हमारी प्राथमिकता है कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले। इस दौरान उन्होंने अस्पताल से संबंधित अन्य समस्याओं से अवगत होते हुए कलेक्टर श्री गोयल को समस्याओं को निराकृत करने को कहा।

अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुसौर पहुंचे। यहां उन्होंने सर्वप्रथम ओपीडी पंजीयन एवं आयुष्मान कार्ड के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने ओपीडी स्त्री रोग, ओपीडी विशेषज्ञ दंत रोग, स्टोर रुम, आपातकालीन चिकित्सा कक्ष, नेत्र जांच, एक्सरे कक्ष का निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली। अपर मुख्य सचिव श्री पिंगुआ ने स्टोर रुम में दवाईयों को उपलब्धता की जानकारी लेते हुए दवाईयों के आवश्यक रखरखाव के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक्सपायर होने वाले दवाईयों को क्रमबद्ध तरीके से रखा जाए, ताकि उनका उपयोग समय पर हो सके। साथ ही उन्होंने दवाईयों की ऑनलाईन एंट्री हेतु कंप्यूटर व्यवस्था के निर्देश सीएमएचओ को दिए। उन्होंने आयुष्मान कार्ड भुगतान के स्थिति की जानकारी ली।

अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुसौर के हमर लैब का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने लैब में होने वाले टेस्ट की जानकारी ली। संबंधित डॉक्टर ने बताया कि यहां 54 प्रकार के टेस्ट किए जा रहे है एवं वर्तमान में पर्याप्त टेस्ट उपकरण की सुविधाएं उपलब्ध है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, अधीक्षक मेडिकल कालेज डॉ.मनोज कुमार मिंज, डॉ.ए.एम.लकड़ा, सीएमएचओ डॉ.चंद्रवंशी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.भानु पटेल सहित मेडिकल कालेज अस्पताल के डॉक्टर एवं स्वास्थ्य विभाग के स्टॉफ उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment