Home रायगढ़ छत्तीसगढ़ राज्य वन जीव बोर्ड के सदस्य बने गोपाल

छत्तीसगढ़ राज्य वन जीव बोर्ड के सदस्य बने गोपाल

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

छत्तीसगढ़ राज्य वन जीव बोर्ड के सदस्य बने गोपाल
 सारंगढ संकल्प पर्यावरण संरक्षण समिति के प्रदेश सलाहकार गोपाल अग्रवाल को राज्य शासन द्वारा वन्यजीव बोर्ड  के सदस्य बनाया गया है जो कि समिति के वन्य जीव व् पर्यावरण के प्रति किए जा रहे कार्यों को देखते हुए बोर्ड के सदस्य के रूप में शामिल किए गए जिससे समिति के सभी सदस्य गौरवान्वित हैं । गोपाल  कई वर्षों से  इस क्षेत्र में कार्यरत हैं तथा सारंगढ क्षेत्र में भी इनके नेतृत्व में वृहत वृक्षारोपण किया गया है। समिति के प्रदेश अध्यक्ष संतोष यादव एवम् समिति के प्रदेश महासचिव ममता सिंह सारंगढ़ प्रदेश सदस्य मणिप्रभा त्रिपाठी सारंगढ़ ज़िला अध्यक्ष राजीव सिंह ठाकुर ज़िला सारंगढ़ बिलाईगढ़ व सदस्य गण प्रियव्रत स्वनकर बरखा अग्रवाल ,स्मिता बानी , रीना केडिया ,समृद्धि केशरवानी , रंजू केशरवानी ,भागीरथी आदित्य, रवि तिवारी, आदि सदस्यों के उनके इस उपलब्धि पर शुभकामनाएँ एवम् बधाई प्रेषित् कर क्षेत्र के वन्य जीव संबधी समस्याओं को उचित माध्यम से बोर्ड के समक्ष रखने का समिति के उद्देश्य पूरा हो सके।
 

Related Articles

Leave a Comment