Home खेल खेल अनुशासन और टीम वर्क का महत्व बढ़ाता है : उमेश पटेल

खेल अनुशासन और टीम वर्क का महत्व बढ़ाता है : उमेश पटेल

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

ग्राम केनसरा में क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए विधायक उमेश पटेल

खरसिया। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और खरसिया के विधायक उमेश पटेल आज विकासखंड पुसौर के ग्राम केनसरा में आयोजित ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह में उन्होंने विजेता टीम मनुआपाली और उपविजेता टीम ननसिंया के उर्जावान खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

विधायक उमेश पटेल ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन में अनुशासन, टीम वर्क और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व को बढ़ाता है। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और ऐसे आयोजनों को क्षेत्र में खेल के विकास के लिए प्रेरणादायक बताया। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से सुशील भोय, नरेश तिवारी, गोपी चौधरी, अशोक डनसेना, धर्मेन्द्र उपाध्याय, विरेंद्र पण्डा, श्रीबच साव, मकरध्वज पटेल, संपत्ति गुप्ता और देव साहू शामिल थे।

Related Articles

Leave a Comment