गणेश राईस मिल परिसर में 9 व 10अक्टूबर को भव्य रास गरबा का आयोजन
सारंगढ सारंगढ रायगढ मार्ग पर स्थित शिवा ईन गणेश राईस मिल परिसर में नवरात्र के पावन अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भव्य ग्रैंड रास गरबा का आयोजन रास गरबा समिति सारंगढ द्वारा आगामी नौ व दस अक्टूबर को किया जा रहा है जिसके लिए अत्यंत ही मनमोहक सजावट समिति के द्वारा किया जा रहा है जिसमें शामिल होकर आनंद उठाने की अपील क्षेत्र के नागरिकों से रास गरबा समिति सारंगढ द्वारा किया गया है।गणेश राईस मिल परिसर में 9 व 10अक्टूबर को भव्य रास गरबा का आयोजन
सारंगढ सारंगढ रायगढ मार्ग पर स्थित शिवा ईन गणेश राईस मिल परिसर में नवरात्र के पावन अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भव्य ग्रैंड रास गरबा का आयोजन रास गरबा समिति सारंगढ द्वारा आगामी नौ व दस अक्टूबर को किया जा रहा है जिसके लिए अत्यंत ही मनमोहक सजावट समिति के द्वारा किया जा रहा है जिसमें शामिल होकर आनंद उठाने की अपील क्षेत्र के नागरिकों से रास गरबा समिति सारंगढ द्वारा किया गया है।