Home छत्तीसगढ़ Raigarh News: प्रभार नहीं सौंपना पड़ा मंहगा,कोतासुरा पंचायत सचिव निलंबित

Raigarh News: प्रभार नहीं सौंपना पड़ा मंहगा,कोतासुरा पंचायत सचिव निलंबित

by P. R. Rajak
0 comment

Raigarh News: रायगढ़ जिला पंचायत सीईओ ने स्थानान्तरण होने के बाद भी प्रभार नहीं सौंपने पर पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया। बताया जाता है कि जिला पंचायत सीईओ जितेन्द्र यादव ने ग्राम पंचायत कोतासुरा के पंचायत सचिव हीरालाल धोबा को अपने पदीय कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सचिव कोतासुरा हीरालाल धोबा को कार्यालयीन आदेश के द्वारा प्रशासकीय कार्य व्यवस्था के दृष्टि से ग्राम पंचायत कोतासुरा से कार्यालय जनपद पंचायत पुसौर में पदस्थ करते हुए रूपेन्द्र साव, ग्राम पंचायत सचिव, जनपद पंचायत पुसौर को ग्राम पंचायत कोतासुरा में पदस्थ किया गया। श्री धोबा पंचायत सचिव के द्वारा उक्त आदेश के पालन में ग्राम पंचायत कोतासुरा का प्रभार नहीं सौपा उच्चाधिकारियों के आदेशों-निर्देशों की अवहेलना करना तथा अपने पदीय कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतना प्रमाणित पाया गया। जिसके फलस्वरूप हीरालाल धोबा को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत पुसौर निर्धारित किया गया है।

Related Articles

Leave a Comment