Home छत्तीसगढ़ Raigarh News.chakradhar samaroh2024.classical dance _kathhak: चक्रधर समारोह में रायगढ़ की जया दीवान का अद्भुत कथक नृत्य

Raigarh News.chakradhar samaroh2024.classical dance _kathhak: चक्रधर समारोह में रायगढ़ की जया दीवान का अद्भुत कथक नृत्य

by P. R. Rajak
0 comment

Raigarh News: संगीत सम्राट महाराजा चक्रधर सिंह की स्मृति में आयोजित चक्रधर समारोह में रायगढ़ की कथक नृत्यांगना सुश्री जया दीवान ने अद्भुत नृत्य प्रस्तुति दी। जया दीवान ने अपनी प्रस्तुति में पारंपरिक कथक के साथ-साथ आधुनिक शैलियों का समावेश करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया।

उनकी नृत्य कला में शुद्ध तकनीकी कौशल के साथ भाव और अभिव्यक्ति का भी अनोखा मिश्रण देखने को मिला। जया की प्रस्तुति के दौरान कथक के गति और घुंघरू की अद्भुत तालमेल शामिल रही।जया की प्रस्तुति को दर्शकों ने भरपूर सराहना दी।

Related Articles

Leave a Comment