Home रायगढ़ जिला शिक्षाअधिकारी डहरिया ने बिलाईगढ़ ब्लॉक के विद्यालयों का किया निरीक्षण

जिला शिक्षाअधिकारी डहरिया ने बिलाईगढ़ ब्लॉक के विद्यालयों का किया निरीक्षण

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

जिला शिक्षाअधिकारी डहरिया ने बिलाईगढ़ ब्लॉक के विद्यालयों का किया निरीक्षण,दो शिक्षको का वेतन रोका गया

भटगांव- 05दिसंबर2025/जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी जोइधा राम डहरिया शनिवार को विकासखंड बिलाईगढ़ के शासकिय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेजेस टुंडरी पहुंचे।इस दौरान उन्होंने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टुंडरी पहुंचकर शाला का निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं जांची विद्यालय में नामांकन विद्यालय परिषर में साफ सफाई शिक्षक दैनंदिनी,वित्तीय रिकॉर्ड पेंशन प्रकरण साईकिल वितरण योजना जो बच्चे स्कूल में अनुपस्थित हैं।उनके पलकों से संपर्क कर उनकी उपस्थिति सत प्रतिशत सुनिश्चित करने को कहा। स्कूलों में जो कमियां दिखाई दी उन्हें तत्काल दूर करने हेतु प्राचार्य को निर्देशित किया।सभी शिक्षक को शाला समय का कड़ाई से पालन करने शैक्षणिक गुणवत्ता में कसावट लाने भी निर्देश दिया। वही बिलाईगढ़ ब्लॉक के दो शिक्षको  योगेश्वर प्रसाद साहू व्याख्याता एल बी जिनको सायकल लाने के लिए प्रभारी बनाया गया था साथ ही शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलोनिकलाके प्रभारी प्राचार्य कुमार चौहान पर जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्यवाही करते हुए एक साल का वेतन रोकने का आदेश जारी किया है क्योंकि इस विद्यालय के सरस्वती सायकल योजना के सायकल को विद्यार्थियों द्वारा स्वयं ट्रैक्टर चलाकर ले जाया जा रहा था।

Related Articles

Leave a Comment