Home रायगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पाण्डेय ने प्री मैट्रिक छात्रावास लेंधरा व कोसिर का किया निरीक्षण,कई गंभीर अनियमिताएं पाईं गई

जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पाण्डेय ने प्री मैट्रिक छात्रावास लेंधरा व कोसिर का किया निरीक्षण,कई गंभीर अनियमिताएं पाईं गई

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पाण्डेय ने प्री मैट्रिक छात्रावास लेंधरा व कोसिर का किया निरीक्षण,कई गंभीर अनियमिताएं पाईं गई

सारंगढ़ आज जिला पंचायत अध्यक्ष  संजय भूषण पाण्डेय ने प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास लेंध्रा छोटे एवं प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास कोसीर का औचक निरीक्षण किया , जहाँ गंभीर अनियमितताएँ सामने आईं। लेंध्रा छात्रावास में विभाग द्वारा आवश्यकता से अधिक खरीदी की गई है, कर्मचारी समय पर उपस्थित नहीं मिलते, अभिलेखों का सही संधारण नहीं किया गया है तथा छात्रावास में केवल 10 बच्चियाँ रहते हुए भी 45 छात्राओं की दैनिक उपस्थिति दर्ज की जा रही है, जो घोर लापरवाही को दर्शाता है। बाउंड्री वाल न होने के कारण बाहरी लोग परिसर के आसपास विचरण करते रहते हैं और छात्राओं ने आसपास अवैध अतिक्रमण की शिकायत भी की। वहीं कोसीर छात्रावास की स्थिति और भी चिंताजनक है, जहाँ सभी बच्चों को एक ही कमरे में रखा गया है, पढ़ाई का उचित वातावरण नहीं है और बिजली गुल होते ही पूरा परिसर जंगल जैसा अंधकारमय हो जाता है, जिससे दुर्घटना की संभावनाएँ बढ़ जाती हैं। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक भी अनुपस्थित पाए गए और बालक आश्रम छात्रावास कोसीर का दरवाजा लगभग 15 मिनट तक नहीं खोला गया, साथ ही अधीक्षक द्वारा फोन भी रिसीव नहीं किया गया। इस प्रकार की अनियमितताएँ शासन की छवि को धूमिल करती हैं, इसलिए ऐसे लापरवाह कर्मचारियों एवं अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई आवश्यक है।

Related Articles

Leave a Comment