रायगढ़।रायगढ़ के विख्यात समाज सेवी स्वर्गीय रामदास अग्रवाल की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके सुपुत्रों ने शहर के दो प्रमुख संस्थानों में फल वितरण कराकर पिता के सामाजिक दायित्वों को निभाया एवं उनकी स्मृति को सादर नमन किया। यह पुण्यकार्य स्वर्गीय अग्रवाल के जीवन दर्शन, जो सेवा और परोपकार पर केंद्रित था, को आगे बढ़ाते हुए किया गया।

स्वर्गीय रामदास अग्रवाल रायगढ़ में एक प्रखर समाज सेवी के रूप में जाने जाते थे। उनका सम्पूर्ण जीवन गरीबों, असहायों और वंचित वर्ग की सेवा में समर्पित रहा। उनकी स्मृति में उनके तीनों सुपुत्र सुनील रामदास अग्रवाल, अनिल रामदास अग्रवाल एवं सुशील रामदास अग्रवाल ने अपने पिता के मार्ग का अनुसरण करते हुए एक सार्थक पहल की। उन्होंने शहर के जिला अस्पताल तथा वृद्धाश्रम में रोगियों एवं बुजुर्गों के बीच पौष्टिक फलों का वितरण करवाया।
इस कार्यक्रम के तहत अस्पताल में भर्ती मरीजों, विशेषकर गरीब परिवारों के रोगियों को फल देकर उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई। वहीं, वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के बीच फल वितरण कर उनका हौसला अफजाई भी की गई। इस दौरान अग्रवाल परिवार के सदस्यों ने दोनों ही स्थानों पर लोगों से रूबरू होकर उनकी परेशानियाँ सुनीं और उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
परिवार के वरिष्ठ सदस्य सुनील अग्रवाल ने कहा, ष्हमारे पिताजी का सपना था कि समाज का हर वर्ग स्वस्थ और सुखी रहे। उनकी पुण्यतिथि पर यह छोटा-सा प्रयास उनके प्रति हमारी श्रद्धांजलि है। हमें खुशी है कि हम इस परंपरा को निभा पा रहे हैं।ष् उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में भी वे इसी तरह के सामाजिक सरोकार के कार्य करते रहेंगे।
इस पुण्य कार्य की स्थानीय समाज में काफी सराहना हो रही है। लोगों का मानना है कि स्वर्गीय रामदास अग्रवाल जैसे व्यक्तित्व की विरासत को इस तरह आगे बढ़ाना एक सकारात्मक पहल है। इससे न केवल जरूरतमंदों को लाभ पहुँचा, बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना को भी बल मिला है। अग्रवाल परिवार के इस कदम ने पुण्यतिथि को एक पुण्य पर्व में बदल दिया, जो निस्संदेह समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण है।


