Home रायगढ़ दो मोटरसाइकिल में जबरदस्त भिड़ंत, दो लोगों ने गंवाई जान

दो मोटरसाइकिल में जबरदस्त भिड़ंत, दो लोगों ने गंवाई जान

पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का मामला

by P. R. Rajak
0 comment

रायगढ़। जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक सडक़ हादसे की खबर सामने आई है। राबो और बिलासखार के बीच दोपहर लगभग 3 बजे दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस भीषण टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान हो गई है। मृतकों के नाम बसंत राठिया (निवासी बिलासखार) और रूप लाल रौतिया (निवासी भुईकुर्री, राबो के पास) बताए जा रहे हैं। दोनों ही एक ही गांव के आसपास के निवासी थे।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्तियों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पूंजीपथरा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को अपने नियंत्रण में लिया है और दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। टक्कर के कारणों की जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Comment