Home रायगढ़ जिला स्तरीय युवा उत्सव के पंजीयन के लिए 11 दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित*

जिला स्तरीय युवा उत्सव के पंजीयन के लिए 11 दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित*

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

*जिला स्तरीय युवा उत्सव के पंजीयन के लिए 11 दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित*

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 1 दिसंबर 2025/राज्य के युवाओं को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में अधिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा युवा उत्सव का आयोजन जिला और राज्य स्तर पर किया जाएगा। इससे जिले के युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोडने एवं उनकी प्रतिभाओं को निखारने के लिए से जिला में वृहद स्तर पर आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।

इस युवा उत्सव में आयु वर्ग 15 से 29 वर्ष तक (प्रतिभागियों का) 18 से 40 वर्ष तक (संगतकारों का) के शामिल हो सकेंगे। यह आयोजन जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक होगा। इसमें 14 सांस्कृतिक विधाएँ-1. लोकनृत्य, 2. पंथी नृत्य, 3. राउत नाचा, 4 सुआ नृत्य, 5. करमा नृत्य, 6. लोकगीत, 7. बाद-विवाद, 8. कहानी लेखन, चित्रकला, 10. कविता लेखन, 11. नवाचार, 12. एकांकी नाटक, 13. पारंपरिक देशभूषा, 14. रॉकबैंड। एक प्रतिभागी किसी भी स्तर के प्रतिस्पर्धा हेतु केवल 01 विधा में भाग ले सकते हैं। 01 प्रतिभागी एक से अधिक विधाओं में सम्मिलित नहीं हो सकते।

*तीनों ब्लॉक के व्यायाम शिक्षक के पास होगा आवेदन जमा*

जिले के तीनों ब्लॉक के व्यायाम शिक्षक के मोबाइल नंबर, बरमकेला ब्लॉक में दिनेश पटेल 9752630900, सारंगढ़ ब्लॉक में राजाराम उरांव 8889110879, बिलाईगढ़ में गोविन्द अजय 9826126934 पर संपर्क कर उनके पास जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता का पंजीयन जिले के सभी खिलाड़ी और कलाकार अपना पंजीयन करा सकते है एवं माई भारत युवा पोर्टल में अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे। पंजीयन हेतु अंतिम तिथि 11 दिसंबर 2025 है।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के इच्छुक सम्मिलित होने वाले प्रतिभागी पंजीयन फार्म के साथ दो फोटो, जाति-निवास, आधार, बैंक पास बुक की एवं अन्य जरूरी डाक्युमेंट की छायाप्रति संलग्न करेंगे। अधिक जानकारी हेतु जिले की वेबसाइट और कौशल ठेठवार, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ मो.नं. 9977115799 से संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Comment